तमिलनाडु को मिलेंगे 11 नए मेडिकल कॉलेज, 12 जनवरी को PM Modi करेंगे उद्घाटन

नए मेडिकल कॉलेज लगभग 4,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से स्थापित किए जा रहे हैं, जिनमें से लगभग 2,145 करोड़ रुपये केंद्र सरकार और बाकी तमिलनाडु सरकार द्वारा प्रदान किए गए हैं।
 

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 12 जनवरी को तमिलनाडु में 11 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों (medical colleges) और सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ क्लासिकल तमिल, चेन्नई के नए कैंपस का उद्घाटन करेंगे। पीएमओ (PMO) ने यह जानकारी दी है। पीएमओ के अनुसार, नए मेडिकल कॉलेज लगभग 4,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से स्थापित किए जा रहे हैं, जिनमें से लगभग 2,145 करोड़ रुपये केंद्र सरकार और बाकी तमिलनाडु (Tamil Nadu) सरकार द्वारा प्रदान किए गए हैं।

12 जनवरी को शाम चार बजे होगा उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को शाम चार बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए तमिलनाडु में 11 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों और चेन्नई में केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे। जिन जिलों में नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं उनमें विरुधुनगर, नमक्कल, नीलगिरी, तिरुपुर, तिरुवल्लूर, नागपट्टिनम, डिंडीगुल, कल्लाकुरिची, अरियालुर, रामनाथपुरम और कृष्णागिरी हैं।

Latest Videos

12 जनवरी को युवा दिवस 
12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती यानी राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। मोदी सुबह 11 बजे पुडुचेरी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस महोत्सव का उद्देश्य भारत के युवाओं की बौद्धिक क्षमताओं को सही दिशा में बढ़ाते हुए उन्हें राष्ट्र निर्माण के लिए एक संयुक्त शक्ति में बदलना है।

यह सामाजिक एकता और बौद्धिक और सांस्कृतिक एकीकरण में सबसे बड़े अभ्यासों में से एक है। इसका उद्देश्य भारत की विविध संस्कृतियों को लाना और उन्हें 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के एक सूत्र में जोड़ना है। इस दौरान प्रधानमंत्री लगभग 122 करोड़ रुपए  के निवेश से पुडुचेरी में स्थापित एमएसएमई मंत्रालय के एक प्रौद्योगिकी केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे। इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग (ईएसडीएम) सेक्टर पर फोकस के साथ यह टेक्नोलॉजी सेंटर नवीनतम तकनीक से लैस होगा। यह युवाओं को कुशल बनाने में योगदान देगा और प्रति वर्ष लगभग 6400 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित करने में सक्षम होगा।

इसे भी पढ़ें-  PM Security Breach: SC ने पंजाब एंड हरियाणा HC को रिकॉर्ड संरक्षित करने के दिए आदेश, NIA की होगी एंट्री

Pm Security Breach : पूर्व IPS अफसरों का राष्ट्रपति को पत्र, कहा- पंजाब सरकार की मिलीभगत से हुई शर्मनाक घटना

Pm Security Breach : डीजीपी ने क्लीयरेंस दी, पुलिस को रूट पता था... सुरक्षा में चूक को लेकर उठ रहे ये सवाल

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts