एनकाउंटर मैन के नाम से जाने जाते हैं पुलिस कमिश्नर वी. सी. सज्जनार, सोशल मीडिया पर हो रही प्रशंसा

हैदराबाद रेप केस के चारों आरोपियों के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने के बाद साइबराबाद पुलिस कमिश्नर सज्जनार की पूरे देश में काफी प्रशंसा हो रही है।

करियर डेस्क। हैदराबाद रेप केस के चारों आरोपियों के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने के बाद साइबराबाद पुलिस कमिश्नर सज्जनार की पूरे देश में काफी प्रशंसा हो रही है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। बता दें कि एनकाउंटर उसी फ्लाइओवर के नीचे हुआ, जहां डॉक्टर का गैंगरेप किया गया था। पुलिस चारों आरोपियों को वहां क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए ले गई थी। वहां से चारों आरोपियों ने भागने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने एनकाउंटर कर उन्हें मार गिराया। 

यह एनकाउंटर शुक्रवार सुबह पुलिस के साथ हैदराबाद के NH-44 में हुआ। बता दें कि इस वक्त हैदराबाद पुलिस की कमान ऐसे व्यक्ति के हाथ में है जो एनकाउंटर स्पेशलिस्ट माने जाते हैं। ये हैं साइबराबाद पुलिस के कमिश्नर वी. सी. सज्जनार। सज्जनार 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (स्पेशल इंटेलिजेंस ब्रांच) के रूप में भी काम कर चुके हैं। इन्हें एनकाउंटर मैन के नाम से भी जाना जाता है। 

Latest Videos

इसके पहले जब तेलंगाना के वारंगल में कॉलेज की एक लड़की पर तेजाब फेंका गया था, तब भी कुछ के समय बाद ही इसके 3 आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया गया था। यह घटना साल 2008 की है। इसके पीछे भी सज्जनार की मुख्य भूमिका थी। हिरासत में रहने के दौरान तीनों आरोपियों ने पुलिस वालों पर हमला कर दिया था, लेकिन बाद में पुलिस के साथ एनकाउंटर में आरोपियों को मार गिराया गया। वी. सी. सज्जनार का नाम उस वक्त भी इस एनकाउंटर के लिए चर्चा में आया था। 

आज जब पूरे देश में डॉक्टर के साथ गैंग रेप और हत्या के कारण आक्रोश की स्थिति पैदा हो चुकी थी, साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर वी. सी. सज्जनार के नेतृत्व में आरोपियों का एनकाउंटर कर उन्हें मार गिराए जाने से लोगों में काफी खुशी है। दिल्ली निर्भया गैंग रेप से लोगों में गुस्से की जो भावना थी, इस घटना से वह फिर से भड़क गई थी। बता दें कि इस एनकाउंटर के बाद निर्भया की मां ने भी खुशी जताई है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजकीय सम्मान, 21 तोपों की सलामी... ऐसे होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।