पंजाब बोर्ड 10वीं में नैंसी और दिलप्रीत को मिले बराबर नंबर, लेकिन एक को 1st, दूसरे को 2nd रैंक, जानें क्यों

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब बोर्ड टॉपर्स का मुख्यमंत्री भगवंत मान सम्मान कर सकते हैं। 10वीं में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को नकद पुरस्कार भी मिलेगा। स्टेट टॉपर पहली रैंक पाने वाली छात्रा को एक लाख रुपए दिया जाएगा। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 5, 2022 9:01 AM IST

करियर डेस्क : पंजाब बोर्ड 10वीं में लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है। 99.34 प्रतिशत छात्राएं और 98.83 फीसदी छात्र पास हुए हैं। पहली तीन रैंक पर भी बेटियों का ही कब्जा है। इसमें फिरोजपुर की नैंसी रानी (Nancy Rani), संगरूर की दिलप्रीत कौर (Dilpreet Kaur) और संगरूर की ही कोमलप्रीत कौर (Komanpreet Kaur) हैं। नैंसी और दिलप्रीत के एक बराबर ही नंबर आए हैं लेकिन नैंसी को पहली रैंक मिली है जबकि दिलप्रीत को दूसरी। जानिए समान मार्क्स मिलने पर भी दोनों को अलग-अलग पोजिशन क्यों दी गई है? 

बराबर अंक लेकिन रैंक अलग-अलग, क्यों
पंजाब बोर्ड 10वीं में पहली तीन पोजिशन पर लड़कियां हैं। नैंसी रानी को 650 में से 644 नंबर मिले हैं। दिलप्रीत कौर को भी 650 में से 644 अंक मिले हैं। वहीं, कोमलप्रीत कौर को 650 में से 642 मार्क्स मिले हैं। नैंसी रानी और दिलप्रीत कौर ने एक बराबर ही नंबर प्राप्त किए हैं, लेकिन नैंसी उम्र में छोटी है, इसलिए PSEB बोर्ड के नियम के मुताबिक उन्हें फर्स्ट रैंक और दिलप्रीत को सेकंड रैंक मिली है।

Latest Videos

पिछले साल भी लड़कियों का बेहतर रिजल्ट
पंजाब बोर्ड 10वीं के पिछले साल के रिजल्ट की बात करें तो लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया था। साल 2021 में  99.93 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। जिसमें से छात्राओं का पासिंग प्रतिशत 99.94 फीसदी और 99.92 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। 

गुरदासपुर टॉप, फिरोजपुर सबसे नीचे
10वीं के रिजल्ट में इस बार गुरदासपुर जिले का परिणाम सबसे बेहतर है। यहां 99.52 स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है। इसके बाद पठानकोट का नंबर है। सबसे नीचे फिरोजपुर जिला है। यहां  98.65 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।

97.94 प्रतिशत है रिजल्ट
इस बार पंजाब बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में कुल 3 लाख 23 हजार 361 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इसमें से 3 लाख 16 हजार 699 स्टूडेंट्स को सफलता मिली है।इस साल 97.94 फीसदी छात्र पास हुए हैं। बता दें कि पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 28 जून 2022 को जारी किया गया था। 12वीं में 96.96 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। उसी वक्त कयास लगाए गए थे कि इस बार 10वीं कक्षा का रिजल्ट भी 95 प्रतिशत से ऊपर ही देखने को मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें
PSEB 10th Result 2022: पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी लेकिन छात्र आज नहीं देख पाएंगे मार्क्स, जानें क्यों

PSEB 10th Result 2022 Toppers List: पंजाब बोर्ड 10वीं में फिरोजपुर की नैंसी रानी बनी टॉपर, टॉप-3 में छात्राएं

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts