रेलवे में निकली फिटर/इलेक्‍ट्र‍िशियन और अन्य पदों पर बंपर भर्ती, देर होने से पहले भर दें फॉर्म

भर्ती प्रक्रिया (SECR Apprentice Recruitment 2020) के तहत उम्‍मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। ऑनलाइन लिंक 01 अगस्त 2020 से वेबसाइट apprenticeship.gov.in पर उपलब्ध है। 

करियर डेस्क. South East Central Railway Recruitment 2020: साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) ने अपरेंटिस के पद पर भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है।

प्रशिक्षुओं अधिनियम 1961 के तहत COPA, स्टेनोग्राफर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, आरएसी मैकेनिक, वेल्डर, प्लम्बर, मेसन, प्रिंटर, कारपेंटर, मशीनिस्ट, टर्नर और शीट मेटल वर्कर सहित विभिन्न ट्रेडों के लिए कुल 432 रिक्तियों को अधिसूचित किया गया है। यह बिलासपुर संभाग के लिये होगा।

Latest Videos

भर्ती प्रक्रिया (SECR Apprentice Recruitment 2020) के तहत उम्‍मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। ऑनलाइन लिंक 01 अगस्त 2020 से वेबसाइट apprenticeship.gov.in पर उपलब्ध है। अपेक्षित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 30 अगस्त 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2020 के लिए पदवार रिक्ति संख्या, पात्रता मानदंड, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरण देख सकते हैं।

महत्‍वपूर्ण तारीख:

आवेदन की प्रक्रिया कब से शुरू: 01 अगस्‍त 2020
आवेदन की आखिरी तारीख: 30 अगस्‍त 2020

South East Central Railway SECR: पदों का विवरण

पदों की संख्‍या - 432

कोपा – 90
स्‍टेनोग्राफर (हिन्‍दी) – 25
स्‍टेनोग्राफर (इंग्‍ल‍िश) – 25
फिटर – 80
इलेक्‍ट्र‍िशियन – 50
वायरमैन – 50
इलेक्‍ट्रॉनिक / मेकेनिक– 1
RAC मैकेनिक – 1
वेल्‍डर – 40
प्‍लमबर – 10
मैसन – 10
पेंटर – 5
कारपेंटर – 10
मशीनिस्‍ट – 5
टर्नर – 10
शीट मेटल वर्कर – 10

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha