
करियर डेस्क। दक्षिण-पूर्व रेलवे (साउथ-ईस्टर्न रेलवे) ने अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। उम्मीदवार रेलवे भर्ती सेल यानी आरआरसी-एसईआर की आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 फरवरी 2023 शाम 5 बजे तक है। वहीं, उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2023 को 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन में कहा गया है, मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र या जन्म प्रमाण पत्र में दर्ज उम्र को केवल इसी उद्देश्य के लिए गिना जाएगा।
दक्षिण-पूर्व रेलवे भर्ती 2023 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (10+2 परीक्षा प्रणाली में मैट्रिकुलेट या 10वीं कक्षा) में कुल मिलाकर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ (अतिरिक्त विषयों को छोड़कर) और एक आईटीआई पास प्रमाण पत्र (जिस ट्रेड में आवेदन किया जाना है) एनसीवीटी/एससीवीटी की ओर से प्रदान किया गया हो।
भर्ती के लिए क्या है चयन प्रक्रिया
अधिसूचना के तहत दी गई जानकारी के अनुसार, उम्मीदवारों का चयन संबंधित ट्रेडों में आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को लेकर तैयार की गई योग्यता सूची (ट्रेड-वार) के आधार पर होगा। प्रत्येक ट्रेड में योग्यता सूची न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ मैट्रिक में प्राप्त कुल अंकों के तैयार प्रतिशत से आंका जाएगा। मैट्रिक के प्रतिशत की गणना के उद्देश्य से उम्मीदवारों की ओर से सभी विषयों में प्राप्त अंकों की गणना की जाएगी, न कि किसी विषय या विषयों के समूह के अंकों के आधार पर गणना होगी।
उम्मीदवार कहां और कैसे करें आवेदन: सभी उम्मीदवारों को दक्षिण-पूर्व रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in पर दिए गए लिंक iroams.com/RRCSER/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi