RRB NTPC: रेलवे NTPC CBT 1 एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी होने की तैयारी शुरू, यहां देखें एग्जाम पैटर्न

Published : Jun 15, 2020, 07:58 PM ISTUpdated : Jun 15, 2020, 08:06 PM IST
RRB NTPC:  रेलवे NTPC CBT 1 एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी होने की तैयारी शुरू, यहां देखें एग्जाम पैटर्न

सार

 इसका मतलब है कि किसी भी सूरत में उम्‍मीदवारों को परीक्षा के लिए तय समय से एक भी सेकेंड ज्‍यादा नहीं मिल सकेगा। एक बार परीक्षा शुरू हो जाने के बाद किसी भी उम्‍मीदवार को परीक्षा हॉल छोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। 

नई दिल्ली. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड RRB NTPC CBT 1 का एडमिट कार्ड जारी करने की तैयारियों में लगा है। एक बार एजेंसी फाइनल होने के बाद एग्जाम होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। उम्‍मीदवार इस बात का ध्‍यान दें कि परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार के इलेक्‍ट्रानिक गैजेट ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा।

मोबाइल, पेजर, ब्‍लूटुथ डिवाइस, इयर प्‍लग, इलेक्‍ट्रानिक घड़ी जैसे सभी उपकरण परीक्षा हॉल में प्रतिबंधित होंगे। उम्‍मीदवार इन्‍हें साथ रखने से बचें। हालांकि लॉकडाउन के चलते परीक्षा की तारीख अभी फाइनल नहीं हुई है। 

सभी उम्‍मीदवारों का एग्‍जाम साथ ही स्‍टार्ट होगा

उम्‍मीदवार ध्‍यान रखें कि एग्‍जाम अपने तय समय पर सर्वर पर अपने आप स्‍टार्ट हो जाएगा। सभी उम्‍मीदवारों का एग्‍जाम साथ ही स्‍टार्ट होगा और कोई भी तय समय से पहले पेपर नहीं देख पाएगा। एग्‍जाम के लिए निर्धारित समय खत्‍म होने पर पेपर अपने आप सब्मिट भी हो जाएगा।

ध्यान रखें ये नियम

इसका मतलब है कि किसी भी सूरत में उम्‍मीदवारों को परीक्षा के लिए तय समय से एक भी सेकेंड ज्‍यादा नहीं मिल सकेगा। एक बार परीक्षा शुरू हो जाने के बाद किसी भी उम्‍मीदवार को परीक्षा हॉल छोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उम्‍मीदवार पेपर खत्‍म होने के बाद, इंविजिलेटर के आदेश के बाद ही अपनी सीट से उठ सकेंगे।

लॉकडाउन और कोरोना के कारण टली परीक्षाएं

अप्रेल में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, चेन्नई के एक नोटिस में सामने आया था कि RRB NTPC एग्जाम को आयोजित करने में अभी और देरी होगी। इससे पहले बोर्ड ने देशभर में RRB NTPC या नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के रिक्रूटमेंट के संबंध में एक टेंडर नोटिस जारी किया था। इस नोटिस में कंप्यूटर आधारित टेस्ट, कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूट या टाइपिंग स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए परीक्षा संचालक (ECA) को शामिल करने की बात कही गई थी।

परीक्षा की तारीखों के इंतजार में 2 करोड़ से अधिक उम्मीदवार

वहीं, नए नोटिस के मुताबिक, आरआबी ने बिडिंग शेड्यूल में संशोधन किया है और नई तारीखों का ऐलान तय समय पर किया जाएगा। बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी और आरआरसी ग्रुप डी भर्ती के लिए 2 करोड़ से अधिक उम्मीदवार परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं, जिसके लिए सूचना एक साल पहले जारी की गई थी।

यहां रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in/ पर जाकर आप परीक्षा से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं- 

PREV

Recommended Stories

CLAT 2026 काउंसलिंग कब शुरू होगी, जानें कितने राउंड में होगी सीट अलॉटमेंट
Best Law Colleges in india: देखें देश के टॉप 10 लॉ कॉलेज की लिस्ट, यहां एडमिशन मिलना मतलब करियर सेट