रीट की परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित होने जा रही हैं। पेपर-1 (लेवल-2) एग्जाम सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी। वहीं, पेपर 2 (लेवल- 1) दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक होंगी। उम्मीदवारों को एक घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
करियर डेस्क : राजस्थान (Rajasthan) की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा रीट (REET Exam 2022) शनिवार से शुरू होने जा रही है। 23 और 24 जुलाई को होने वाली परीक्षा की तैयारियां में प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है। इस बीच परीक्षा को लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। इस गाइडलाइन में ड्रेस कोड से लेकर कई जरुरी प्वाइंट्स बताए गए हैं। उम्मीदवार एग्जाम में क्या साथ रख सकते हैं और किस चीज को साथ ले जाने पर मनाही है, सब जानकारियां दी गई हैं। यह गाइडलाइन मेल और फीमेल कैंडिडेट्स के लिए अलग-अलग हैं। परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो गाइडलाइन की सबसे खास 10 प्वाइंट्स जरूर पढे़ं...
इसे भी पढ़ें
REET Admit Card 2022: एग्जाम से सिर्फ दो दिन पहले क्यों जारी हुआ रीट एडमिट कार्ड, जानें BSER सचिव ने क्या कहा
रीट परीक्षा देने वालों को रोडवेज का तोहफा, कार्ड दिखाओं और मुफ्त यात्रा पाओ, लेकिन इतने दिन यात्रा रहेगी फ्री