सार
राजस्थान में रीट परीक्षा को लेकर रेलवे ने पहले ही तैयारी कर ली थी। अब रोडवेज ने भी एग्जाम को लेकर तैयारी कर ली है। दरअसल अभ्यर्थियों को सेंटर आसानी से पहुंचने के लिए परीक्षा वाले दिन यात्रा फ्री कर दी है।
जयपुर. 23 और 24 को होनी वाली रीट परीक्षा के लिए राजस्थान के कई सरकारी विभाग एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं। किसी भी तरह से रीट परीक्षा में व्यवधान नहीं हो इसके लिए सरकार खुद मॉनिटरिंग कर रही है और पिछली लापरवाही से सीख रही है। रीट को लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी तैयारी कर ली है। रेलवे ने कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच बढ़ाए हैं। लेकिन अब रोडवेज ने भी तैयारी शुरु कर दी है। रोडवेज ने परीक्षा के दौरान दो दिन यात्रा निशुल्क कर दी है। परीक्षा से संबधित कार्ड और दस्तावेज दिखाने के बाद बस का किराया नहीं लगेगा। जयपुर शहर के लिए फिलहाल यह बंदोबस्त किया गया है।
रोडवेज ने परीक्षा वाले दिनों के लिए किया फ्री
जयपुर शहर में परीक्षा के लिए करीब ढाई लाख से भी ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं। दो दिन चलने वाली इस परीक्षा के लिए रेलवे पहले ही अतिरिक्त बंदोबस्त कर चुका है। परीक्षा के लिए जयपुर के अलावा सीकर, जोधपुर समेत अन्य कुछ शहरों ने भी रोडवेज बसों को दो से पांच दिन के लिए रीट अभ्यर्थियों के लिए मुफ्त रखा गया है।
लाखों अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं परीक्षा में
रीट लेवल एक के साथ ही दी गई रीट लेवल दो परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद सरकार ने इस साल फरवरी में इस परीक्ष्ज्ञा को रद्द कर दिया था। उसके बाद परीक्षा की नई तारीख अब जुलाई में दी गई थीं। नई तारीख देने के साथ ही परीक्षा में पद भी बढ़ाए गए थे। रीट लेवल दो परीक्षा का पेपर लीक करने और अनुचित साधनों का प्रयोग करने के मामले में राजस्थार सरकार अब तक 65 से भी ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसमें अभ्यर्थी, कोचिंग टीचर, सरकारी शिक्षक, पुलिस अधिकारी और अन्य सरकारी कार्मिक शामिल है।
यह भी पढ़े- रीट की परीक्षा से पहले रेल से सफर करने वालों के लिए आवश्यक सूचना, रेलवे ने किए कुछ परिवर्तन, जानिए यहां