REET 2022 Answer Key: रीट आंसर-की पर ऑनलाइन दर्ज कराएं आपत्ति, जानें क्या है पूरी प्रॉसेस

राजस्थान की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा रीट 23-24 जुलाई को आयोजित हुई थी. इस बार 15 लाख 66 हजार से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए हैं। 13 लाख 65 हजार उम्मीदवार सिर्फ राजस्थान से ही हैं, जबकि 2 लाख के करीब अलग-अलग राज्यों से हैं। 

करियर डेस्क : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को रीट परीक्षा का आंसर-की (REET 2022 Answer Key) जारी कर दिया है। जिन भी छात्रों ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) दी है, वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.reetbser2022.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं. इस साल 23 और 24 जुलाई को परीक्षा का आयोजन हुआ था. करीब एक महीने के अंदर ही आंसर-की जारी कर दी गई है. उम्मीदवार को अगर किसी भी तरह की समस्या या किसी सवाल को लेकर आपत्ति है तो वे 25 अगस्त, 2022 तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। यहां जानें पूरी प्रॉसेस...

REET 2022 Answer Key Objection Process, इस तरह दर्ज कराएं आपत्ति
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि रीट-2022 की सभी पारियों में आयोजित प्रश्न-पत्रों की प्रोविजनल आंसर-की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अगर किसी भी उम्मीदवार को किसी प्रश्न को लेकर आपत्ति है तो वे ऑनलाइ अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकेंगे। इसकी आखिरी तारीख 25 अगस्त, 2022 है। 25 अगस्त की रात 12 बजे तक अभ्यर्थियों की आपत्ति स्वीकार की जाएगी। इसके लिए निर्धारित शुल्क 300 रुपए प्रति प्रश्न है. परीक्षार्थी ऑनलाइन फीस जमा करवाकर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकेंगे। सिर्फ ऑनलाइन आपत्ति ही स्वीकार की जाएगी। ऑफलाइन और बिना प्रमाण के दर्ज कराई आपत्ति पर बोर्ड किसी तरह का विचार नहीं करेगा। 

Latest Videos

सिर्फ ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगे आपत्ति
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि रीट-2022 पहरी, दूसरी, तीसरी और चौथी पारी में आयोजित प्रश्न-पत्रों की प्रोविजनल आंसर-की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अगर किसी भी उम्मीदवार को किसी प्रश्न को लेकर आपत्ति है तो वे ऑनलाइ अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकेंगे। इसकी आखिरी तारीख 25 अगस्त, 2022 है। 25 अगस्त की रात 12 बजे तक अभ्यर्थियों की आपत्ति स्वीकार की जाएगी। इसके लिए निर्धारित शुल्क 300 रुपए प्रति प्रश्न है. परीक्षार्थी ऑनलाइन फीस जमा करवाकर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकेंगे। सिर्फ ऑनलाइन आपत्ति ही स्वीकार की जाएगी। ऑफलाइन और बिना प्रमाण के दर्ज कराई आपत्ति पर बोर्ड किसी तरह का विचार नहीं करेगा। 

REET 2022 Answer Key Objection Process

इसे भी पढ़ें
REET Exam Syllabus : राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी, यहां मिलेगी हर जानकारी

NEET UG 2022: नीट आंसर-की पर इस तरह दर्ज कराएं आपत्ति, यहां जानें सबसे आसान तरीका

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल