
करियर डेस्क. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (Rajasthan Reet Result 2021 ) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। लेवल-1 और लेवल-2 दोनों का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया है। जिन कैंडिडेट्स ने रीट का एग्जाम दिया था वो राजस्थान रीट की ऑफिशियल वेबसाइट reetbser21.com पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। रीट आंसर-की (reet answer key) 23 अक्टूबर को जारी की गई थी जबकि परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर 2021 को हुआ था। रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।
इसे भी पढ़ें- Police Recruitment: युवाओं को तोहफा, लंबाई और सीने की चौड़ाई में मिलेगी छूट, इन कैंडिडेट्स को होगा फायदा
किसने किया टॉप
रीट लेवल-1 में अजमेर के अजय वैष्णव वैरागी और उदयपुर के गोविंद सोनी ने 148 अंक के साथ पहले स्थान पर रहे। दूसरे स्थान पर भीलवाड़ा के अभिजित शर्मा, जयपुर के दामोदर पारीक और रिंकू सिंह, बारा के प्रकाश ने 146 अंक प्राप्त किए। लेवल-2 में श्रीगंगानगर के कीरतसिंह, बीकानेर की सुरभि पारीक, राजसमन्द के निंबाराम को पहला स्थान हासिल किया।
कैसे देखें अपना रिजल्ट
इसे भी पढ़ें- HSSC: ऐसे चेक करें सब इंस्पेक्टर का फाइनल रिजल्ट, जानें किस आधार पर हुआ है सिलेक्शन
कब हुई थी परीक्षा
परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर को किया गया था। परीक्षा की आंसर की 23 अक्टूबर को जारी की गई थी जिसपर 26 अक्टूबर तक आपत्तियां दर्ज की गई थीं। आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है। इस भर्ती के माध्यम से राज्य में शिक्षकों के 31 हजार रिक्त पदों को भरा जाना है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए राज्य के सभी 33 जिलों में कुल 3,993 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। इस परीक्षा के लिए 16.51 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi