REET रिजल्ट की डेट फाइनल ! इस दिन जारी होगा राजस्थान की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा का परिणाम

Published : Aug 21, 2022, 02:09 PM IST
REET रिजल्ट की डेट फाइनल ! इस दिन जारी होगा राजस्थान की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा का परिणाम

सार

रीट परीक्षा के आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की प्रॉसेस चल रही है। उम्मीदवार 25 अगस्त, 2022 की रात 12 बजे तक ऑनलाइन अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। प्रति प्रश्न पर आपत्ति का शुल्क 300 रुपए निर्धारित किया गया है।  

करियर डेस्क : राजस्थान (Rajasthan) की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा रीट-2022 की आंसर-की (REET 2022 Answer Key) गुरुवार को जारी कर दी गई है। अब रिजल्ट का इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द से जल्द रिजल्ट भी जारी कर देगा। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) में शामिल होने वाले उम्मदीवार आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर अपने परिणाम चेक कर सकेंगे। बता दें कि 23 और 24 जुलाई को परीक्षा हुई थी। 

इस दिन जारी होगा रीट का रिजल्ट (REET Result 2022 date)
बता दें कि रीट आंसर-की पर आपत्ति जताने के लिए उम्मीदवारों को मौका दिया गया है। प्रति प्रश्न पर आपत्ति के लिए कैंडिडेट्स को 300 रुपए फीस का भुगतान करना पड़ेगा। 25 अगस्त, 2022 तक प्रोविजनल आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराई जा सकती  है। इसके बाद किसी भी ऑब्‍जेक्‍शन पर विचार नहीं किया जाएगा। इन आपत्तियों पर विचार करने के बाद बोर्ड रिजल्‍ट तैयार करेगा और 25 अगस्‍त, 2022 के बाद एक हफ्ते के भीतर रिजल्ट जारी हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 31 अगस्‍त तक नतीजों की घोषणा हो सकती है। हालांकि बोर्ड की तरफ से रिजल्ट की तारीख को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

राजस्थान की सबसे बड़ी परीक्षा है रीट
राजस्थान की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा रीट का आयोजन 23-24 जुलाई, 2022 को हुआ था। इस बार 15 लाख 66 हजार से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए हैं। 13 लाख 65 हजार उम्मीदवार सिर्फ राजस्थान से ही हैं, जबकि 2 लाख के करीब अलग-अलग राज्यों से हैं। पेपर -1 के लिए 4 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया था, जबकि पेपर-2 के लिए 12 लाख 92 हजार 282 आवेदन आए थे। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों के 62 हजार से ज्यादा खाली पदों को भरा जाएगा।

इसे भी पढ़ें
REET 2022 Answer Key: रीट आंसर-की पर ऑनलाइन दर्ज कराएं आपत्ति, जानें क्या है पूरी प्रॉसेस

REET परीक्षा के 10 प्रश्नों पर मिलेंगे बोनस अंक, जानें किस लेवल में कितने मार्क्स का फायदा

PREV

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए