मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट मई के आखिरी हफ्ते या जून के पहले हफ्ते में घोषित किया जा सकता है। कॉपी चेक करने के लिए इस बार करीब 30 हजार टीचर्स की ड्यूटी लगाई गई है।
करियर डेस्क. ज्यादातर राज्यों में बोर्ड एग्जाम खत्म होने के बाद अब स्टूडेंट्स 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। कई राज्यों के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं तो कई राज्यों के रिजल्ट जल्द घोषित हो सकते हैं। राजस्थान बोर्ड एग्जाम (RBSE Exam 2022) देने वाले करीब 20 लाख छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है। बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट को जारी करने के लिए अभी तोई कोई ऑफिशियल स्टेमेंट नहीं दिया गया है।
कब तक आ सकता है रिजल्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट मई के आखिरी हफ्ते या जून के पहले हफ्ते में घोषित किया जा सकता है। रिजल्ट से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर विजिट करते रहें। बोर्ड द्वारा रिजल्ट घोषित करने की सही जानकारी यहीं पर दी जाएगी। बोर्ड द्वारा रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
कब हुई थे एग्जाम
बोर्ड द्वारा रिजल्ट की घोषणा कब की जाएगी इसे लेकर अभी जानकारी नहीं है। लेकिन ये माना जा रहा है कि रिजल्ट जून तक जारी हो सकता है। राजस्थान बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से 26 अप्रैल 2022 के बीच हुई थी। अब कॉपी चेक करने काम होगा उसके बाद ही रिजल्ट तैयार किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कॉपी चेक करने के लिए इस बार करीब 30 हजार टीचर्स की ड्यूटी लगाई गई है।
पहले कौन से क्लास का रिजल्ट?
एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स को अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि बोर्ड के द्वारा पहले 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित किया जाएगा या फिर 10वीं क्लास का। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। उसके बाद 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- tricky questions: कौन सा शहर एक दिन के लिए बना था भारत की राजधानी, जानें क्या है इसका जवाब
इसे भी पढ़ें- कम फीस में कर सकते हैं ये 5 शॉर्ट टर्म कोर्स, 10वीं क्लास के बाद मिलेगी 25 से 30 हजार रुपए तक की जॉब