REET-2022 के आवदेन का आज आखिरी मौका, इस तरह डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई, जाने पूरी प्रॉसेस

Published : May 23, 2022, 07:51 AM ISTUpdated : May 23, 2022, 08:06 AM IST
REET-2022 के आवदेन का आज आखिरी मौका, इस तरह डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई, जाने पूरी प्रॉसेस

सार

अगर कोई कैंडिडेट पिछले साल की परीक्षा में शामिल हुए था तो उसे आदवेन करने के लिए सबसे पहले REET-2021 का पुराना या नया आवेदन चुनना होगा। पुराने आवेदन को सेलेक्ट कर पिछले साल का रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ भरने पर नया रजिस्ट्रेशन खुल जाएगा।  

करियर डेस्क : REET-2022 के लिए अगर आपने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है तो आज आवेदन का आखिरी मौका है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की तरफ से आयोजित होने वाले इस एग्जाम के लिए आवेदन और एग्जाम फीस की डेट पहले दो बार बढ़ाई जा चुकी है। 19 मई तक एग्जाम शुल्क जमा किया गया था। इसके बाद 25 से 27 मई तक कैंडिडेट अपने आवेदन फॉर्म की किसी भी गलती को ऑनलाइन सुधार सकेंगे। बता दें कि इस साल REET-2022 का एग्जाम 23 और 24 जुलाई को होगा।

डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई
अगर कोई कैंडिडेट अभी भी आवेदन नहीं कर सका है तो वह परीक्षा के रजिस्ट्रेशन पत्र वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी होने वाले डायरेक्ट लिंक reetraj2022 पर अप्लाई कर सकता है। वेबसाइट पर इससे जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध है। आवेदन ऑनलाइन तरीके से ही स्वीकार किया जाएगा। अभ्यर्थी निर्धारित बैकों के जरिए चालान, डेबिट कार्ड या फिर नेट बैंकिग के जरिए अपना एग्जाम शुल्क जमा कर सकते हैं।

पुराने छात्र इस तरह करें रजिस्ट्रेशन
अगर कोई अभ्यर्थी पिछले साल की रीट-2021 लेवल-2 की परीक्षा में शामिल हुआ था। तब उसे इस साल आवेदन के लिए सिर्फ पिछले साल का रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरना होगा। उसके बाद उसके आवेदन की सारी प्रॉसेस हो जाएगी। फॉर्म भरते समय कैंडीडेट अपनी लैंग्वेज का खास ख्याल रखें। 

ऐसा होगा प्रश्न-पत्र
परीक्षा के लेवल -1 में चौथे और पांचवें पार्टी में 30-30 प्रश्न हल करना अनिवार्य है। लेवल02 के प्रश्न पत्र का चौथा पार्ट ऑप्शनल होगा। खंड IV (अ) मैथ्य और साइंस सब्जेक्ट के टीचर के लिए है, जबकि खंड IV (ब) सामाजिक अध्ययन विषय के शिक्षकों के लिए। वहीं, इन विषयों के अलावा दूसरे सब्जेक्ट के शिक्षक दोनों खंडों में से किसी एक को चुन सकते हैं। इसमें 60 प्रश्न हल करने होंगे। कैंडिडेट ने आवेदन के समय जिस खंड को फॉर्म में सबमिट किया है, उसको ही चुने।

एग्जाम से जुड़ी खास बातें

  • 23-24 जुलाई को इस साल रीट की परीक्षा कराई जाएगी
  • तारीख में बदलाव भी हो सकता है, इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है
  • परीक्षा से एक हफ्ते पहले यानी 14 जुलाई तक एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे
  • जिन छात्रों ने पिछले साल यानी रीट-2021 में लेवल-2 के लिए आवेदन किया था, उन्हें कोई भी फीस नहीं देना होगा
  • लेवल-1 और लेवल-2 के नए कैंडीडेट्स के लिए 550 और दोनों लेवल के नए आवेदक के लिए 750 रुपए एग्जाम फीस 
  • लेवल-2 में जो कैंडिडेट  पहले शामिल हो चुके  हैं, अगर वे दोनों लेवल के लिए अप्लाई करते हैं तो उन्हें 200 एग्जाम फीस देना होगा
  • लेवल-1 का पेपर पांच पार्ट में होगा। हर पार्ट में 30-30 प्रश्न होंगे जबकि लेवल-2 के प्रश्न पत्र में चार खंड में कुल 150  प्रश्न होंगे

इसे भी पढ़ें-REET 2022 के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन, जानें कैंडिडेट्स को कितनी देनी होगी फीस

इसे भी पढ़ें-लाइफटाइम होगी REET एग्जाम की वैधता, शिक्षक पद पर भर्ती के लिए देनी होगी प्रतियोगी परीक्षा

PREV

Recommended Stories

अमेरिका में 10000 डॉलर मंथली सैलरी वाले कितना बचा पाते हैं?
अमेरिका में खटिया कितने की मिलती है? जानकर दंग रह जाएंगे