REET-2022 के आवदेन का आज आखिरी मौका, इस तरह डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई, जाने पूरी प्रॉसेस

अगर कोई कैंडिडेट पिछले साल की परीक्षा में शामिल हुए था तो उसे आदवेन करने के लिए सबसे पहले REET-2021 का पुराना या नया आवेदन चुनना होगा। पुराने आवेदन को सेलेक्ट कर पिछले साल का रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ भरने पर नया रजिस्ट्रेशन खुल जाएगा।
 

करियर डेस्क : REET-2022 के लिए अगर आपने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है तो आज आवेदन का आखिरी मौका है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की तरफ से आयोजित होने वाले इस एग्जाम के लिए आवेदन और एग्जाम फीस की डेट पहले दो बार बढ़ाई जा चुकी है। 19 मई तक एग्जाम शुल्क जमा किया गया था। इसके बाद 25 से 27 मई तक कैंडिडेट अपने आवेदन फॉर्म की किसी भी गलती को ऑनलाइन सुधार सकेंगे। बता दें कि इस साल REET-2022 का एग्जाम 23 और 24 जुलाई को होगा।

डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई
अगर कोई कैंडिडेट अभी भी आवेदन नहीं कर सका है तो वह परीक्षा के रजिस्ट्रेशन पत्र वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी होने वाले डायरेक्ट लिंक reetraj2022 पर अप्लाई कर सकता है। वेबसाइट पर इससे जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध है। आवेदन ऑनलाइन तरीके से ही स्वीकार किया जाएगा। अभ्यर्थी निर्धारित बैकों के जरिए चालान, डेबिट कार्ड या फिर नेट बैंकिग के जरिए अपना एग्जाम शुल्क जमा कर सकते हैं।

Latest Videos

पुराने छात्र इस तरह करें रजिस्ट्रेशन
अगर कोई अभ्यर्थी पिछले साल की रीट-2021 लेवल-2 की परीक्षा में शामिल हुआ था। तब उसे इस साल आवेदन के लिए सिर्फ पिछले साल का रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरना होगा। उसके बाद उसके आवेदन की सारी प्रॉसेस हो जाएगी। फॉर्म भरते समय कैंडीडेट अपनी लैंग्वेज का खास ख्याल रखें। 

ऐसा होगा प्रश्न-पत्र
परीक्षा के लेवल -1 में चौथे और पांचवें पार्टी में 30-30 प्रश्न हल करना अनिवार्य है। लेवल02 के प्रश्न पत्र का चौथा पार्ट ऑप्शनल होगा। खंड IV (अ) मैथ्य और साइंस सब्जेक्ट के टीचर के लिए है, जबकि खंड IV (ब) सामाजिक अध्ययन विषय के शिक्षकों के लिए। वहीं, इन विषयों के अलावा दूसरे सब्जेक्ट के शिक्षक दोनों खंडों में से किसी एक को चुन सकते हैं। इसमें 60 प्रश्न हल करने होंगे। कैंडिडेट ने आवेदन के समय जिस खंड को फॉर्म में सबमिट किया है, उसको ही चुने।

एग्जाम से जुड़ी खास बातें

इसे भी पढ़ें-REET 2022 के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन, जानें कैंडिडेट्स को कितनी देनी होगी फीस

इसे भी पढ़ें-लाइफटाइम होगी REET एग्जाम की वैधता, शिक्षक पद पर भर्ती के लिए देनी होगी प्रतियोगी परीक्षा

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi