जानिए कितना पढ़े हैं ऋषभ पंत, कहां से हुई स्कूलिंग और किस कॉलेज से किया हॉयर एजुकेशन

Rishabh Pant Accident: इंडियन टीम में स्टार क्रिकेटर विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का शुक्रवार तड़के दिल्ली से रूड़की जाते समय एक्सीडेंट हो गया था। उन्हें कुछ गंभीर चोट आने के बाद देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

करियर डेस्क। Rishabh Pant Accident: इंडियन क्रिकेट टीम में स्टार खिलाड़ी विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का शुक्रवार तड़के कार से एक्सीडेंट हो गया। वे अपनी मर्सिडीज कार से दिल्ली से घर रूड़की जा रहे थे। हादसे में उन्हें कुछ गंभीर चोट भी आई है, जिसके बाद ऋषभ को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। कहा यह भी जा रहा था कि जरूरत पड़ी तो ऋषभ को दिल्ली के लिए एयरलिफ्ट किया जा सकता है। कार को ऋषभ ही चला रहे थे और ड्राइविंग के दौरान झपकी आने से गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद ऋषभ को विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर निकाला गया। 

बहरहाल, आज चर्चा में रहे लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज ऋषभ की पढ़ाई से जुड़े कुछ ऐसे फैक्ट्स हैं, जिन्हें कम लोग ही जानते हैं। ऋषभ उत्तराखंड के रहने वाले हैं। उनका जन्म 4 अक्टूबर 1997 को उत्तराखंड के रूड़की जिले में हुआ था। उनके पिता का नाम राजेंद्र पंत हैं और मां का नाम सरोज। वहीं, ऋषभ की बहन का नाम साक्षी है और वह भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में रहती हैं। 

Latest Videos

दिल्ली में इस कॉलेज से किया बी.कॉम 
ऋषभ भले ही खेल के सिलसिले में अलग-अलग शहरों-देशों में रहते हों, मगर उनका परिवार रूड़की में ही रहता है। वैसे तो ऋषभ की पढ़ाई-लिखाई अलग-अलग शहरों में हुई है, इसमें देहरादून, दिल्ली जैसे शहर शामिल हैं। देहरादून के इंडियन पब्लिक स्कूल से उनकी शुरुआती पढ़ाई हुई। इसके बाद परिवर दिल्ली में शिफ्ट हुआ तो ऋषभ ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के वेंकटेश्वर कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। हालांकि, इस दौरान ही ऋषभ पंत क्रिकेट की प्रैक्टिस भी करते थे और दिल्ली में इसकी क्लास ले रहे थे। क्रिकेट प्रैक्टिस के साथ ही उन्होंने अपनी बी. कॉम की पढ़ाई पूरी की। ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली टीम के कप्तान भी हैं। अप्रैल महीने में आईपीएल होने वाले हैं, मगर उनकी चोट को देखते हुए डॉक्टर उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दे रहे हैं। कुछ दिन पहले ही श्रीलंका दौरे के लिए इंडियन टीम का ऐलान हुआ था, जिसमें उनका नाम शामिल नहीं किया गया था। अब अगर समय पर चोट ठीक नहीं हुई तो ऋषभ को आईपीएल से भी हटना पड़ सकता है। बहरहाल, सबकी दुआएं यही हैं कि ऋषभ जल्द से जल्द स्वस्थ्य हो जाएं। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें  

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल 

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara