क्या थी 2022 में यूपी बोर्ड की न्यू इवेल्यूएशन स्कीम, जानिए किस फॉर्मूले से मार्किंग कर तैयार हुआ था रिजल्ट

यूपी बोर्ड की नई इवेल्यूएशन स्कीम के तहत मार्किंग क्राइटेरिया अलग था। बोर्ड ने इसके लिए 50-40-10 का फॉर्मूला जारी किया था। दसवीं के छात्र के रिजल्ट में शामिल छात्रों के 9वीं कक्षा के 50 प्रतिशत नंबर और 10वीं कक्षा में प्री-बोर्ड के कुल नंबर के दस प्रतिशत अंक देकर रिजल्ट घोषित हुआ।

एजुकेशन डेस्क। कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई। ऐसा कोई देश, कोई सेक्टर नहीं बचा, जो इससे प्रभावित नहीं हुआ। अगर पढ़ाई की बात करें तो स्टूडेंट्स को इसने बहुत नुकसान पहुंचाया। ऐसे में 2021 में बोर्ड एग्जाम का पाठ्यक्रम पूरा कराना टीचर्स के लिए और इसे पढ़ना स्टूडेंट्स के लिए बड़ा चैलेंज था। ऐसे में यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का कोर्स सिलेबस कम कर दिया था। 

यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा न्यू एग्जाम पैटर्न पर कराई गई। बोर्ड एग्जाम के पेपर लीक नहीं होने पाएं और नकल को रोकने के लिए खास कवायद की गई थी। हालांकि, पर्याप्त तैयारी नहीं होने और सख्ती बरते जाने की वजह से बहुत से छात्रों ने परीक्षा ही छोड़ दी थी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से कॉपी जांचने, उसकी मार्किंग और मार्कशीट तैयार करने को लेकर कुछ नए तथा खास इंतजाम किए थे। 

Latest Videos

ओरिजनल मार्कशीट स्कूल से लेनी पड़ी थी 
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड करता है। इसके अलावा बोर्ड की ओर से छात्रों के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भी उनके रिजल्ट की डिटेल भेजी जाती है। हालांकि, छात्रों को रोल नंबर अपलोड करना होता है, जिसके बाद उनकी डिटेल बोर्ड की ओर से भेजी जाती है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित से पिछले सत्र में आयोजित हुई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के रिजल्ट की ओरिजनल मार्कशीट छात्रों को स्कूल से लेनी पड़ी थी। 

नंबर के लिए 50-40-10 का फॉर्मूला बना था 
बोर्ड ने 2022 के सत्र में रिजल्ट जारी करने के लिए नई इवेल्यूएशन स्कीम बनाई थी। नए मार्किंग क्राइटेरिया के मुताबिक बोर्ड ने 50-40-10 का फॉर्मूला जारी किया था। उदाहरण के तौर पर किसी दसवीं के छात्र के रिजल्ट को समझें तो इसमें बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्रों के 9वीं कक्षा के 50 प्रतिशत नंबर और 10वीं कक्षा में प्री-बोर्ड के कुल नंबर के दस प्रतिशत अंक देकर रिजल्ट घोषित हुआ। इसी तरह इंटरमीडिएट में 10वीं कक्षा के 50 प्रतिशत अंक और 11वीं कक्षा के 40 प्रतिशत अंक और प्री-बोर्ड के 10 प्रतिशत अंकर देकर रिजल्ट घोषित किए गए। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें  

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय