जानिए कितना पढ़े हैं ऋषभ पंत, कहां से हुई स्कूलिंग और किस कॉलेज से किया हॉयर एजुकेशन

Published : Dec 30, 2022, 05:10 PM ISTUpdated : Dec 30, 2022, 10:35 PM IST
जानिए कितना पढ़े हैं ऋषभ पंत, कहां से हुई स्कूलिंग और किस कॉलेज से किया हॉयर एजुकेशन

सार

Rishabh Pant Accident: इंडियन टीम में स्टार क्रिकेटर विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का शुक्रवार तड़के दिल्ली से रूड़की जाते समय एक्सीडेंट हो गया था। उन्हें कुछ गंभीर चोट आने के बाद देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

करियर डेस्क। Rishabh Pant Accident: इंडियन क्रिकेट टीम में स्टार खिलाड़ी विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का शुक्रवार तड़के कार से एक्सीडेंट हो गया। वे अपनी मर्सिडीज कार से दिल्ली से घर रूड़की जा रहे थे। हादसे में उन्हें कुछ गंभीर चोट भी आई है, जिसके बाद ऋषभ को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। कहा यह भी जा रहा था कि जरूरत पड़ी तो ऋषभ को दिल्ली के लिए एयरलिफ्ट किया जा सकता है। कार को ऋषभ ही चला रहे थे और ड्राइविंग के दौरान झपकी आने से गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद ऋषभ को विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर निकाला गया। 

बहरहाल, आज चर्चा में रहे लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज ऋषभ की पढ़ाई से जुड़े कुछ ऐसे फैक्ट्स हैं, जिन्हें कम लोग ही जानते हैं। ऋषभ उत्तराखंड के रहने वाले हैं। उनका जन्म 4 अक्टूबर 1997 को उत्तराखंड के रूड़की जिले में हुआ था। उनके पिता का नाम राजेंद्र पंत हैं और मां का नाम सरोज। वहीं, ऋषभ की बहन का नाम साक्षी है और वह भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में रहती हैं। 

दिल्ली में इस कॉलेज से किया बी.कॉम 
ऋषभ भले ही खेल के सिलसिले में अलग-अलग शहरों-देशों में रहते हों, मगर उनका परिवार रूड़की में ही रहता है। वैसे तो ऋषभ की पढ़ाई-लिखाई अलग-अलग शहरों में हुई है, इसमें देहरादून, दिल्ली जैसे शहर शामिल हैं। देहरादून के इंडियन पब्लिक स्कूल से उनकी शुरुआती पढ़ाई हुई। इसके बाद परिवर दिल्ली में शिफ्ट हुआ तो ऋषभ ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के वेंकटेश्वर कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। हालांकि, इस दौरान ही ऋषभ पंत क्रिकेट की प्रैक्टिस भी करते थे और दिल्ली में इसकी क्लास ले रहे थे। क्रिकेट प्रैक्टिस के साथ ही उन्होंने अपनी बी. कॉम की पढ़ाई पूरी की। ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली टीम के कप्तान भी हैं। अप्रैल महीने में आईपीएल होने वाले हैं, मगर उनकी चोट को देखते हुए डॉक्टर उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दे रहे हैं। कुछ दिन पहले ही श्रीलंका दौरे के लिए इंडियन टीम का ऐलान हुआ था, जिसमें उनका नाम शामिल नहीं किया गया था। अब अगर समय पर चोट ठीक नहीं हुई तो ऋषभ को आईपीएल से भी हटना पड़ सकता है। बहरहाल, सबकी दुआएं यही हैं कि ऋषभ जल्द से जल्द स्वस्थ्य हो जाएं। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें  

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल 

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद
Anil Agarwal Daughter: अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार कौन है, जानिए क्या करती है