JNU में सावरकर के नाम पर सड़क, यूनिवर्सिटी प्रशासन से नाराज स्टूडेंट यूनियन ने कहा, 'शर्मनाक'

जेएनयू छात्र संघ के उपाध्यक्ष साकेत मून के अनुसार, विश्वविद्यालय परिसर से भारतीय जनसंचार संस्थान, दिल्ली की ओर जाने वाली सड़क का नामकरण किया गया।

Asianet News Hindi | Published : Mar 17, 2020 8:32 AM IST

नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) प्रशासन ने विश्वविद्यालय परिसर में एक सड़क का नामकरण हिंदुत्व विचारक वी डी सावरकर के नाम पर किया है। प्रशासन के इस कदम की छात्र संघ ने आलोचना की है।   

जेएनयू छात्र संघ के उपाध्यक्ष साकेत मून के अनुसार, विश्वविद्यालय परिसर से भारतीय जनसंचार संस्थान, दिल्ली की ओर जाने वाली सड़क का नामकरण किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘इससे पहले सड़क का कोई नाम नहीं था। लेकिन रविवार रात को हमने देखा कि इसका नाम वी डी सावरकर मार्ग कर दिया गया है।’’

आइशी घोष ने कहा शर्मनाक 
जेएनयूएसयू अध्यक्ष आइशी घोष ने इस कदम की आलोचना करते हुए इसे "शर्मनाक" करार दिया। रजिस्ट्रार प्रमोद कुमार के अनुसार 13 नवंबर को कार्यकारी परिषद की बैठक में सड़क का नाम सावरकर के नाम पर रखने का फैसला किया गया था।

(ये खबर पीटीआई/भाषा की है। हिन्दी एशियानेट न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।) 

Share this article
click me!