RRB NTPC/Group D Official notice जारी, समय कम है जान लगा दो या जाने दो

आरआरबी एनटीपीसी और आरआरसी ग्रुप डी भर्ती के लिए 2 करोड़ से अधिक उम्मीदवार परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं, जिसके लिए सूचना एक साल पहले जारी की गई थी।

नई दिल्ली: RRB NTPC Exam: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, चेन्नई के एक नोटिस में सामने आया है कि RRB NTPC एग्जाम को आयोजित करने में अभी और देरी होगी। इससे पहले बोर्ड ने देशभर में RRB NTPC या नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के रिक्रूटमेंट के संबंध में एक टेंडर नोटिस जारी किया था। इस नोटिस में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT), कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूट या टाइपिंग स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए परीक्षा संचालक (ECA) को शामिल करने की बात कही गई थी। 

वहीं, नए नोटिस के मुताबिक, आरआबी ने बिडिंग शेड्यूल में संशोधन किया है और नई तारीखों का ऐलान तय समय पर किया जाएगा। बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी और आरआरसी ग्रुप डी भर्ती के लिए 2 करोड़ से अधिक उम्मीदवार परीक्षा की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं, जिसके लिए सूचना एक साल पहले जारी की गई थी। 

Latest Videos

 

 

पहले भारतीय रेलवे में एनटीपीसी और ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की नोटिफिकेशन जारी किया गया था, लेकिन बावजूद इसके परीक्षा आयोजित नहीं की गई। मार्च के महीने में जब परीक्षा आयोजित नहीं करने के कारणों के बारे में पूछा गया था, तो रेल मंत्री ने कहा था कि ECA तय करने की प्रक्रिया चल रही है और परीक्षाओं की तारीखों घोषणा एजेंसी का चयन करने के बाद जारी की जाएगी।
 
बहरहाल इस ताजा नोटिस में बताया गया है,  "नोवल कोरोनावायरस (COVID-19) को फैलने से रोकने के लिए गए उठाए गए एहत‍ियाती कदमों के तहत भारत सरकार ने 14 अप्रैल 2020 तक 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है, ऐसे में प्रि-बिड कॉन्‍फ्रेंस, बिड्स/ऑफर्स के बंद होने और खुलने की जिन तारीखों का जिक्र शुद्धिपत्र में किया गया उन्‍हें फिर से संशोधित किया जाएगा और इसकी जानकारी तय समय पर IREPS की वेबसाइट पर दी जाएगी।"

नोटिस के मुताबिक, "इस मामले में अब किसी अखबार में कोई विज्ञापन नहीं दिया जाएगा। आप तारीखों/अपडेट्स पर होने वाले किसी भी संशोधन के लिए  www.ireps.gov.in पर लॉगऑन कर सकते हैं, वर्तमान हालातों के मद्देनजर अगर जरूरत पड़ी तो प्रि-बिड कॉन्‍फ्रेंस वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए की जा सकती है।"

Share this article
click me!

Latest Videos

बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts