RSMSSB Recruitment 2022 : 10157 कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानिए महत्‍वपूर्ण डेट्स

Published : Feb 08, 2022, 09:43 PM IST
RSMSSB Recruitment 2022 : 10157 कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानिए महत्‍वपूर्ण डेट्स

सार

RSMSSB Recruitment 2022 : 10157  कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के पदों पर वैंकेसी निकली है, इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. इच्छुक अभ्यर्थी   RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.   

करियर डेक्स : राजस्थान सबोर्डिनेट मिनिस्टीरियल सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) के तहत नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है, दरअसल, RSMSSB ने कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के 10157 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए आवेदन आज से शुरू हो गया है।  इच्छुक अभ्यर्थी  RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर-वरिष्ठ कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के पदों पर होगी भर्ती
इस वैकेंसी के माध्यम से बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर (अनुदेशक) के 9862 और वरिष्ठ कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के 295 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स नौ मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। 

आयु सीमा
वैकेंसी के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। हालांकि  राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को  आयु में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।  सामान्य वर्ग की महिला और राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को भी आयु में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के लिए आवेदन करने के लिए समान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को  450 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं राजस्थान के ओबीसी (एनसीएल) कैंडिडेट्स को 350 रुपये और एससी और एसटी को 250 रुपये देना होगा, नेट बैंकिग के जरिए इसका भुगतान कर सकते हैं।सी/एसटी के लिए 250 रुपये है।

योग्यता 
इसके लिए अभ्यर्थी के पास कंप्यूटर ग्रेजुएट व ए लेवल डिप्लोमा या कंप्यूटर साइंस/आईटी में बीएससी  या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी के पास बीसीए या समकक्ष डिग्री वाले भी आवेदन कर सकते हैं। 

PREV

Recommended Stories

NEET PG Counselling 2025: राउंड 2 में 2620 नई सीटें, अब इस रैंक वालों को मिल सकती है टॉप ब्रांच
UPSC Personality Test 2025: क्या होता है ई-समन लेटर, इंटरव्यू में क्यों होता है जरूरी?