4 हफ्ते से JNU में फीस को लेकर बवाल, 3 सदस्यीय कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, आखिर क्या है इसके अंदर?

Published : Nov 27, 2019, 08:26 AM IST
4 हफ्ते से JNU में फीस को लेकर बवाल, 3 सदस्यीय कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, आखिर क्या है इसके अंदर?

सार

लंबे समय से जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हॉस्टल फीस में बढ़ोत्तरी को लेकर छात्रों का हंगामा जारी है। 

नयी दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय द्वारा नियुक्त एक समिति ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है और उसकी सिफारिशों का अध्ययन किया जा रहा है। अधिकारियों ने इस बारे में बताया।

हॉस्टल फीस बढ़ोत्तरी के मुद्दे पर विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों के बीच गतिरोध को खत्म करने के लिए  18 नवंबर को यूजीसी के अध्यक्ष वी एस चौहान, एआईसीटीई के अध्यक्ष अनिल सहस्रबुद्धे और यूजीसी के सचिव रजनीश जैन वाली तीन सदस्यीय कमेटी बनायी गयी थी। 

शुल्क वृद्धि के खिलाफ विश्वविद्यालय के छात्र पिछले चार हफ्ते से आंदोलन कर रहे हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "तीन सदस्यीय समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है और मंत्रालय सिफारिशों पर गौर कर रहा है।" 

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में रविवार को मौजूदा गतिरोध के समाधान के लिए एक आंतरिक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई थी। सात सदस्यीय कमेटी ने सोमवार को इस मामले में कुछ सिफारिशें दी थीं।

PREV

Recommended Stories

IIT Bombay के स्टूडेंट ने बताया, JEE Drop Year में 5 सबसे बड़ी गलतियां क्या करते हैं स्टूडेंट्स?
BCCI Umpire बनने के लिए कौन सा एग्जाम पास करना जरूरी, जानिए कितनी होती है सैलरी?