Sainik School Admission 2023: सैनिक स्कूल में कराएं बच्चे का एडमिशन, जानें आवेदन की लास्ट डेट और एग्जाम पैटर्न

सैनिक स्कूल में एडमिशन की प्रवेश परीक्षा जनवरी, 2023 में आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड 15 दिसंबर के बाद जारी किया जाएगा। देशभर में 180 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। एनटीए ने पूरा नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

करियर डेस्क : हर पैरेंट्स अपने बच्चों को सैनिक स्कूल (Sainik School) में पढ़ाना चाहता है। अगर आपका कोई जानने वाला भी अपने बच्चे का एडमिशन सैनिक स्कूल में कराना चाहता है तो उनके लिए बड़ी खबर आ रही है। अगले साल होने वाले एडमिशन की प्रॉसेस शुरू हो गई है। 6वीं से 9वीं क्लास में एडमिशन (Sainik School Admission 2023) की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। नामांकन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE 2023) के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर, 2022 है।

Sainik School Exam Pattern
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, 8 जनवरी, 2023 को परीक्षा होगी। 6वीं क्लास में एडमिशन के लिए 150 मिनट और 9वीं के लिए 180 मिनट की परीक्षा होगी। 6वीं क्लास की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी। वहीं, 9वी की परीक्षा दोपहर दो से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। 6वीं के पेपर में लैंग्वेज, मैथ्स, इंटेलीजेंस, जनरल नॉलेज सब्जेक्ट से सवाल आएंगे। वहीं, 9वीं में मैथ्स, इंटेलीजेंस, अंग्रेजी, जनरल नॉलेज, सोशल साइंस से जुड़े सवाल आएंगे। 6वीं का पेपर 300 नंबर की होगा, जबकि 9वीं के लिए 400 नंबर की परीक्षा ली जाएगी।

Latest Videos

180 शहरों में एग्जाम सेंटर
एनटीए की नोटिफिकेशन के मुताबिक, सैनिक स्कूल में होने वाले दाखिले के लिए जो प्रवेश परीक्षा ली जाएगी, उसके लिए देश के 180 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। किसी भी तरह की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। इसकी साथ ही अगर आवेदन में किसी तरह की समस्या आती है तो ऑनलाइन हेल्प डेस्क भी बनाया गया है। हेल्पलाइन नंबर 011-4074590000 और 011-69227700 पर फोन कर मदद ली जा सकती है। आवेदन में अगर किसी तरह की गलती होती है तो 2 से 6 दिसंबर, 2022 तक करेक्शन का मौका दिया जाएगा। वहीं, 15 दिसंबर, 2022 के बाद एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें
चौंक गए न ! यह बच्चों की पार्टी नहीं, नकल रोकने का अनोखा जुगाड़ है, Photos

किताब या ई-बुक जानें पढ़ने के लिए कौन सा ऑप्शन बेस्ट, दोनों की क्या खासियत

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता