यूपी के 1000 स्कूलों में लगेंगी सेनिटरी पैड की वेंडिंग मशीन, माहवारी के समय अब बच्चियां नहीं छोड़ेंगी पढ़ाई

यूपी के सभी 75 जिलों में 2018-19 में किए गए अध्ययन के अनुसार 11 से 14 साल उम्र की 5.13 लाख छात्राओं ने स्कूली शिक्षा सिर्फ इसलिए छोड़ दी क्योंकि वहां समुचित साफ-सफाई और माहवारी संबंधित सुविधाएं नहीं थीं।

Asianet News Hindi | Published : Oct 8, 2020 7:36 AM IST / Updated: Oct 08 2020, 01:13 PM IST

करियर डेस्क. 2020-21 शैक्षणिक सत्र में प्रदेश के एक हजार राजकीय बालिका हाईस्कूल एवं इंटर कॉलेजों में सेनिटरी पैड वेंडिंग मशीन और इंसीनरेटर लगाए जाएंगे।  लड़कियों के स्वास्थ्य, हाईजीन एवं साफ-सफाई के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत कुल तीन करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।

प्रत्येक विद्यालय में 30 हजार रुपये की लागत से पैड वेंडिंग और कचरे के निस्तारण के लिए इंसीनरेटर मशीन लगाई जाएगी। 

Latest Videos

माहवारी के समय बच्चियां नहीं छोड़ेंगी स्कूल

विशेषज्ञों की मानें तो 11 से 18 वर्ष की किशोरी अगर महावारी के दौरान साफ़ सफाई का ध्यान रखती है तो वह कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं और होने वाले संक्रमण से बच सकती है।  इससे स्कूलों में बालिकाओं के पढ़ाई छोड़ने की संख्या में भी कमी होने की उम्मीद है।

साफ-सफाई को बढ़ावा देने लिया गया फैसला

महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय के अधीन इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट सर्विसेस की ओर से यूपी के सभी 75 जिलों में 2018-19 में किए गए अध्ययन के अनुसार 11 से 14 साल उम्र की 5.13 लाख छात्राओं ने स्कूली शिक्षा सिर्फ इसलिए छोड़ दी क्योंकि वहां समुचित साफ-सफाई और माहवारी संबंधित सुविधाएं नहीं थीं। नेशनल हेल्थ मिशन में भी 10 से 19 वर्ष की बालिकाओं में माहवारी संबंधित साफ-सफाई को बढ़ावा देने पर बल दिया गया है।

इनका कहना है

स्कूली शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद, समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत एक हजार स्कूलों में सेनिटरी पैड वेंडिंग मशीन और इंसीनरेटर स्थापित करने के लिए तीन करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं। प्रत्येक स्कूल को 30 हजार रुपये मिलेंगे

प्रयागराज में इन स्कूलों में लगेगी मशीन

जिले में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हंडिया, जसरा, मुंगारी रामपुर, नारीबारी, सिविल लाइंस, ओल्ड कटरा, फाफामऊ, शंकरगढ़, फूलपुर, राजकीय बालिका हाईस्कूल गोहरी, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेरी मांडा, पिपरांव समेत 23 विद्यालयों में मशीन लगेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व