Sarkari Naukri 2022: 10वीं-12वीं पास के लिए जानें कहां-कहां निकली सरकारी वैकेंसी, आवेदन में न करें देरी

Published : Jul 25, 2022, 11:28 AM IST
Sarkari Naukri 2022: 10वीं-12वीं पास के लिए जानें कहां-कहां निकली सरकारी वैकेंसी, आवेदन में न करें देरी

सार

अगर आप भी 10वीं या 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए कई सरकारी विभागों में नौकरी करने का मौका है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। 

करियर डेस्क : 10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) का शानदार मौका है। इंडियन नेवी से लेकर इंडियन ऑयल तक में कई पदों पर वैकेंसी निकली है। आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक है। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बिना देरी किए इन पदों पर अप्लाई कर दें। उम्मीदवार इन पदों पर वैकेंसी की डिटेल और नोटिफिकेशन संबंधित विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। यहां देखें 10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए कहां-कहां निकली है सरकारी भर्ती...

भारतीय नौसेना में सरकारी नौकरी का मौका
इंडियन नेवी में अग्निवीर एमआर भर्ती (Indian Navy Recruitment 2022) निकली है। 25 जुलाई यानी आज से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। आवेदन की आखिरी तारीख 30 जुलाई है। 10वीं पास युवा आवेदन कर सकेंगे। कुल 200 पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार की उम्र 17 से 23 साल होनी चाहिए। नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

वैकेंसी की महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन 25 जुलाई, 2022 से
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 30 जुलाई, 2022
लिखित परीक्षा के बाद मेरिट लिस्ट नवंबर, 2022 में
सेलेक्ट कैंडिडेट्स की ट्रेनिंग दिसंबर, 2022 में शुरू होगी

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड में वैकेंसी
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड में जूनियर ऑपरेटर पदों पर कई वैकेंसी (IOCL Recruitment 2022) निकली है। 29 जुलाई आवेदन की लास्ट डेट है। 12वीं पास युवा ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कुल 39 पदों पर निकली इस भर्ती के लिए आवेदन करने जा रहे उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 45 प्रतिशत के साथ 12वीं पास होना चाहिए। क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की तरफ से वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए। उम्मीदवार का सेलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और स्किल टेस्ट यानी ड्राइविंग टेस्ट के आधार पर होगा।

भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में भर्ती
भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी (BARC Recruitment 2022) का मौका है। स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट और ड्राइवर के कुल 89 पदों पर  भर्ती निकली है। आवेदन की आखिरी तारीख 31 जुलाई, 2022 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BARC की ऑफिशियल वेबसाइट barc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता और उम्र
वर्क असिस्टेंट- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास, उम्र-  18 से 27 साल
स्टेनोग्राफिर- 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ 10वीं पास, उम्र- 18 से 27 साल, 8 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी स्टेनोग्राफ में और टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट अनिवार्य
ड्राइवर- 10वीं पास के साथ वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस, उम्र- 18 से 27 साल

तमिलनाडु पुलिस विभाग में भर्ती
तमिलनाडु यूनिफॉर्म्ड सेवा भर्ती बोर्ड, TNSURB में कई पदों पर वैकेंसी (TNUSRB Recruitment 2022) निकली है। पुलिस कांस्टेबल, जेल वार्डर और फायरमैन के कुल 3,552  पदों पर भर्ती निकली है। 10वीं पास युवा 15 अगस्त, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। TNUSRB की ऑफिशियल वेबसाइट tnusrb.tn.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही उन्हें तमिल भाषा भी आता हो। 18 से 26 साल तक के युवा आवेदन कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें
SSC उम्मीदवारों को मोदी सरकार का बड़ा 'गिफ्ट', अगर आप भी कर रहे परीक्षा की तैयारी तो हो जाएंगे खुश

सरकारी जॉब का मौका: 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए निकली बंपर नौकरी, SSC, आर्मी, शिक्षा विभाग में वैकेंसी

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग
BMC Result 2026: कौन चलाता है मुंबई? मेयर या कोई और