Asianet News Hindi | Published : Oct 4, 2022 5:16 AM IST / Updated: Oct 06 2022, 02:53 PM IST

Sarkari Naukri 2022 News: यूजीसी नेट एग्जाम सिटी स्लिप जारी, डाउनलोड करें

सार

करियर डेस्क : सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए ढेर सारी अपॉर्च्युनिटी हैं। सरकारी के कई विभागों में बंपर वैकेंसी निकली है। सेना से लेकर नवरत्न कंपनियों तक गवर्नमेंट का मौका आया है। कई राज्यों में भी अलग-अलग पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। 10वीं से लेकर ग्रेजुएशन तक की योग्यता रखने वाले छात्र इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही नीट और सीयूईटी की काउंसलिंग को लेकर भी अहम जानकारी सामने आ रही है। कई राज्य में शिक्षक पात्रता परीक्षा भी आयोजित होने वाली है। नौकरी और एजुकेशन से संबंधित हर अपडेट्स अब आपको एक क्लिक पर मिलेंगी। करियर, एजुकेशन और जॉब की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें..
 

04:51 PM (IST) Oct 04

UGC NET 2022 Exam

यूजीसी ने नेट एग्जाम का सिटी स्लिप जारी कर दिया है। 8 अक्टूबर, 2022 को होने वाली के लिए एग्जाम सेंटर की जानकारी दे दी गई है। इस एग्जाम में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। एक दो दिन के अंदर एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा।

इस तरह डाउनलोड करें एग्जाम सिटी स्लिप 

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nia.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर एडवांस इंफॉर्मेशन स्लिप लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
  • अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन दर्ज कर सबमिट करें.
  • एग्जाम सिटी स्लिप स्क्रीन पर आ जाएगी.इसे डाउनलोड कर लें.

02:10 PM (IST) Oct 04

बिजली विभाग में नौकरी

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) में कई पदों पर वैकेंसी निकाली है। टेक्नीशियन पदों के लिए बिजली विभाग ने आवेदन मंगाए हैं। आवेदन की शुरुआत हो गई है। 19 अक्टूबर, 2022 आवेदन की आखिरी तारीख है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upenergy.in पर जाकर आवेदन भर सकते हैं। कुल वैकेंसी 357 पदों पर निकली है। ओबीसी के लिए 241, एससी के लिए 187, एसटी के लिए 17 और ईडब्यूएस के लिए 89 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन शुल्क 1100 रुपए है। एससी-एसटी के लिए 826 रुपए हैं।

12:49 PM (IST) Oct 04

Railway Recruitment 2022

भारतीय रेलवे में नौकरी का बेहतरीन मौका आया है। 6000 से अधिक पदों के लिए आवेदन मंगाए  गए हैं। दक्षिणी रेलवे ने 3,150 पद और पूर्वी रेलवे ने 3,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्तियां अप्रेंटिस पदों के लिए है। 1 अक्टूबर, 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स
दक्षिणी रेलवे- 3,150 पद
कैरीज वर्क्स पेरम्बूर- 1343 पद 
सिग्नल एंड टेलीकम्यूनिकेशन वर्कशॉप पोडोनूर- 1281 पद
ट्रल वर्कशॉप गोल्डन रॉक- 527 पद 

11:40 AM (IST) Oct 04

हाईकोर्ट में डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती

बॉम्बे हाईकोर्ट ने सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर और डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बॉम्बे हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट bombayhighcourt.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 12 अक्टूबर, 2022 है। ये भर्ती बॉम्बे हाईकोर्ट के नागपुर और औरंगाबाद बेंच के लिए होंगी। यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर है और लिखित परीक्षा के आधार पर सेलेक्शन होगा।

वैकेंसी डिटेल्स
कुल- 76 पद
डाटा एंट्री ऑपरेटर- 50 पद
सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर- 26 पद

10:48 AM (IST) Oct 04

UPSSSC Junior Assistant 2019 Final Result

उत्तर प्रदेश अधीनस्थन सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की तरफ से जूनियर असिस्टेंट जनरल भर्ती 2019 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि राज्य के 27 सरकारी विभागों में जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2019 के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी।
 

10:47 AM (IST) Oct 04

MPBSE 10th-12th Exam 2023 Date

मध्यप्रदेश बोर्ड ने अगले साल होने वाली 10वीं-12वीं की परीक्षाओं की तारीख का ऐलान कर दिया है। 10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 13 फरवरी से 25 मार्च तक होंगी। वहीं, थ्योरी की परीक्षाएं 15 फरवरी से 20 मार्च, 2022 तक चलेंगी। एमपी बोर्ड ने नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम का पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं।