राजस्थान हाईकोर्ट में 2756 वैकेंसी की लास्ट डेट आज, अब तक नहीं किया आवेदन तो जल्दी करें

राजस्थान ज्यूडिशियरी में काम करने का बेहतरीन मौका है। आज आवेदन की आखिरी तारीख है। जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्दी से आवेदन कर लें। यहां जानें इस वैकेंसी से जुड़ी हर एक जानकारी..

Asianet News Hindi | / Updated: Sep 22 2022, 07:00 AM IST

करियर डेस्क :  राजस्थान हाईकोर्ट में 2756 पदों पर वैकेंसी (Rajasthan High Court Recruitment 2022) की आज आखिरी तारीख है। अब तक आवेदन न करने वाले उम्मीदवारों के पास आखिरी मौका है। ऐसे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भर दें। हाईकोर्ट प्रशासन की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ये भर्तियां ज्यूडिशरी असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क ग्रेड-2 के पदों पर निकली है। 

वैकेंसी डिटेल्स
कुल-  2756 पद
क्लर्क- 2058 पद
जूनियर ज्यूडिशरी असिस्टेंट- 320 पद
ज्यूडिशरी असिस्टेंट- 378 पद

Rajasthan High Court Recruitment Eligibility
इस भर्ती के लिए आवेदन वही उम्मीदवार कर सकते हैं, जिसके पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री है। उम्मीदवार के पास कंप्यूटर की जानकारी अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। बिना इसके उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकेंगे। इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।

Rajasthan High Court Vacancy Selection Process, कैसे होगा सेलेक्शन
हाईकोर्ट में जूनियर ज्यूडिशरी असिस्टेंट, ज्यूडिशरी असिस्टेंट और क्लर्क पदों पर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (Combined Competitive Examination) के जरिए सेलेक्शन होगा। लिखित परीक्षा पास होने वाले उम्मीदवार को कंप्यूटर नॉलेज चेक करने के लिए बुलाया जाएगा। इस टेस्ट को पास करने वाले उम्मीदवार फाइनल रूप से चयनित होंगे।

Rajasthan High Court Recruitment Salary, कितनी होगी सैलरी
फाइनल तौर पर चयनित उम्मीदवारों की दो महीने की ट्रेनिंग होगी। ट्रेनिंग के दौरान उन्हें हर महीने 14,600 रुपए सैलरी मिलेगी। इसके बाद उनकी पोस्टिंग विभागों में की जाएगी। ट्रेनिंग के बाद उन्हें 20,800 रुपए से लेकर 65, 900 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।

महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत- 22 अगस्त, 2022
आवेदन भरने की आखिरी तारीख- 22 सितंबर, 2022

इसे भी पढ़ें
8वीं पास सरकारी जॉब: डाक विभाग में निकली वैकेंसी, 60,000 से ज्यादा मिलेगी सैलरी

आंगनबाड़ी में सरकारी नौकरी : चौथी पास फटाफट कर लें आवेदन, 23 सितंबर है लास्ट डेट

Share this article
click me!