
करियर डेस्क : इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें इंटेलिजेंस ऑफिसर से लेकर हलवाई तक की वैकेंसी है। नोटिफिकेशन के मुताबिक ये भर्तियां कुल 766 पदों पर की जाएंगी। आईबी की इस भर्ती के लिए वे ही कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं, जो सेंट्रल पुलिस ऑर्गनाइजेशन या स्टेट पुलिस ऑर्गनाइजेशन या फिर डिफेंस फोर्स में समकक्ष पद पर काम कर रहे हैं। ये भर्तियां डेप्यूटेशन के आधार पर की जाएंगी।
यहां पढ़ें भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी
इन भर्तियों को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जो भी अभ्यर्थी इंटेलिजेंस ब्यूरो (खुफिया विभाग) की इन भर्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry Jobs 2022) की ऑफिशियल वेबसाइट @mha.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं और आवेदन भर सकते हैं। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है।
ऐसे उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
इंटेलिजेंस ब्यूरो के पदों पर वे ही अफसर आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने पिछले डेप्यूटेशन के बाद तीन साल का अपना कूलिंग परीरियड कंप्लीट कर लिया है। इसके साथ ही एक से ज्यादा डेप्यूटेशन पर नहीं गए हो। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी अपना आवेदन पूरा करने के बाद उसे असिस्टेंट डायरेक्टर / G-3, इंटेलिजेंस ब्यूरो, गृह मंत्रालय, 35 एसपी मार्ग, बापू धाम, नई दिल्ली-110021 पर भेज सकते हैं।
इन पदों पर निकली भर्तियां
असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर II के 350 पदों पर भर्तियां
जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर II के 100 पदों पर वैकेंसी
असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर I के 70 पदों पर भर्तियां
जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर I के 50 पदों पर भर्तियां
सिक्योरिटी असिस्टेंट के 100 पदों पर भर्ती
जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर मोटर ट्रांसपोर्ट II के 35 पद पर वैकेंसी
जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर मोटर ट्रांसपोर्ट I के 20 पद पर भर्ती
सिक्योरिटी असिस्टेंट मोटर ट्रांसपोर्ट के 20 पदों पर भर्तियां
हलवाई और कुक के 9 पदों पर भर्ती
जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर टेक्निकल के 7 पद पर भर्ती
केयरटेकर के 5 पदों पर वैकेंसी
इसे भी पढ़ें
UPSSSC मुख्य सेविका भर्ती 2022: 2693 हेड मास्टर पदों के लिए रिक्तियां, यहां जानें पूरी डिटेल
NVS Recruitment 2022: नवोदय विद्यालय में पढ़ाने का मौका, टीचर बन हर महीने कमा सकते हैं दो लाख, जल्द करें आवेदन