IBPS PO 2022 Vacancy: सरकारी बैंक में पीओ बनने का मौका, 6,000 से ज्यादा पदों पर आज से आवेदन

इस भर्ती प्रक्रिया में फाइनल सेलेक्शन के बाद उम्मीदवार को पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र में नियुक्ति मिलेगी।
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 2, 2022 5:40 AM IST / Updated: Aug 02 2022, 12:01 PM IST

करियर डेस्क : इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती (IBPS PO 2022 Vacancy) करने जा रहा है।  कुल 6,432 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत आज से 2 अगस्त, 2022 से हो गई है। आवेदन की आखिरी तारीख  22 अगस्त, 2022 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं। पीओ पोस्ट के लिए होने वाला एग्जाम ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। 

IBPS PO Exam Date 2022
यह परीक्षा दो फेज में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा अक्टूबर, 2022 में आयोजित की जाएगी और मुख्य परीक्षा नवंबर, 2022 में होगी। मेंस में पास होने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। IBPS के नोटिफिकेशन के मुताबिक, इंटरव्यू जनवरी-फरवरी, 2023 में आयोजित की जाएगी। इंटरव्यू में सेलेक्ट होने बाद उम्मीदवार का फाइनल सेलेक्शन किया जाएगा।

आयु सीमा
जो भी उम्मीदवार प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं, उनकी उम्र कम से कम 20 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में नियम के अनुसार छूट दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता और आवेदन फीस
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। या फिर भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता हो। वहीं, आवेदन फीस की बात करें तो सामान्य वर्ग से आने वाले कैंडिडेट्स के लिए 850 रुपए एप्लीकेशन फीस निर्धारित है। एससी, एसटी और PWD कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 175 रुपए है।

IBPS PO Exam 2022 Pattern
एग्जाम पैटर्न की बात करें तो प्री-एग्जाम एक घंटे का होगा। यह 100 नंबर का रहेगा। वहीं, मेंस एग्जाम 3 घंटे 30 मिनट का होगा। यह 225 मार्क्स का होगा। प्री में शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स को मेंस एग्जाम में शामिल होना पड़ेगा। इसका रिजल्ट दिसंबर, 2022 में जारी किया जाएगा। इसके बाद इंटरव्यू होगा और फाइनल सेलेक्शन। 

इसे भी पढ़ें
बैंकिंग सेक्‍टर में बनाना चाहते हैं करियर तो क्लर्क और पीओ है बेहतर ऑप्शन, समझिए दोनों की प्रोफाइल

IBPS Clerk Recruitment 2022: सरकारी बैंक में नौकरी का मौका, 6,035 क्लर्क पद पर भर्ती, यहां देखें डिटेल्स

Share this article
click me!