सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास जम्मू-कश्मीर में जॉब करने का मौका है। राज्य सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले एप्लीकेशन फॉर्म भर लें।
करियर डेस्क : जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सरकारी नौकरी का मौका है। सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सिविल सर्विस के 772 पदों पर भर्ती (JKSSB Recruitment 2022) के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे JKSSB की ऑफिशियल वेबसाइट- jkssb.nic.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 14 अगस्त, 2022 से शुरू होगी। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 14 सितंबर, 2022 आखिरी तारीख है।
वैकेंसी डिटेल्स
कुल पद - 772
फॉरेस्ट डिपार्टमेंट- 523 पद
पशु-भेड़ पालन और मत्स्य विभाग- 126 पद
कृषि उत्पादन और किसान कल्याण- 30 पद
सामान्य प्रशासन विभाग- 28 पद
गृह विभाग- 23 पद
ट्रांसपोर्ट विभाग- 17 पद
टूरिज्म- 10 पद
एस्टेट्स डिपार्टमेंट- 5 पद
मेडिकल एजुकेशन- 4 पद
सिविल एविएशन डिपार्टमेंट- 2 पद
लॉ एंड जस्टिस डिपार्टमेंट- 2 पद
प्रोटोकॉल डिपार्टमेंट- 1 पद
आवेदन शुल्क
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं, उनके लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क रखे गए हैं। दो चरण वाली परीक्षा में आवेदन करने वाले जनरल कैंडिडेट्स को 550 रुपए आवेदन शुल्क देने होंगे। वहीं, एक फेज में होने वाली परीक्षा के लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क है। जबकि आरक्षित वर्ग के लिए दो चरणों में होने वाले एग्जाम के लिए 450 रुपए और एक चरण में होने वाली परीक्षा के लिए 400 रुपए जमा करने होंगे।
कितनी मिलेगी सैलरी
गृह विभाग में जूनियर असिस्टेंट की सैलरी लेवल-4 के तहत 25,500 रुपए से लेकर 81,100 रुपए प्रतिमाह होगी
लेवल-4 के पदों पर कुल भत्तों सहित सैलरी 1.5 लाख रुपए प्रति माह होगी
लेवल- 2 के पदों पर हर महीने 19,900 रुपए से 63,200 रुपए तक सैलरी मिलेगी
How To Apply JKSSB Recruitment 2022
इसे भी पढ़ें
दिल्ली में सरकारी नौकरी का मौका : 500 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें योग्यता और सेलेक्शन प्रॉसेस
पंजाब में टीचर बनने का सुनहरा मौका : 4902 पदों पर होगी अध्यापकों की भर्ती, यहां चेक डेट, टाइम और सारी डिटेल्स