एसएससी सीजीएल भर्ती के लिए अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं तो जल्दी से कर लें। आज आवेदन की आखिरी तारीख है। इसके बाद यह तारीख आगे नहीं पढ़ाई जाएगी। इससे पहले आवेदन की लास्ट डेट 8 अक्टूबर, 2022 थी।
करियर डेस्क: एसएससी सीजीएल भर्ती परीक्षा (SSC CGL Recruitment 2022) के लिए अब तक आवेदन न कर पाने वाले उम्मीदवारों के पास आज आखिरी मौका है।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा के जरिए इस बार 20 हजार पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आज आखिरी तारीख है। इसके बाद आवेदन की तारीख आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। बता दें कि इससे पहले आवेदन की लास्ट डेट 8 अक्टूबर, 2022 थी। आवेदन शुल्क 14 अक्टूबर, 2022 तक जमा हो सकेगा।
आवेदन शुल्क
एसएससी की इस भर्ती प्रक्रिया में पास होने वाले उम्मीदवारों को भारत सरकार के मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में नियुक्ति दी जाएगी। ये नियुक्तियां ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर की जाएंगी। जो भी उम्मीदवार आवेदन के इच्छुक हैं, उन्हें 100 रुपए का भुगतान करना होगा। अगर किसी कैंडिडेट के आवेदन फॉर्म में किसी भी तरह की गलती होती है तो वे 19 और 20 अक्टूबर को ऑनलाइन करेक्शन कर सकेंगे। दो दिन करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी।
योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 27 साल होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी, 2022 से होगी।
कुछ पद ऐसे भी हैं, जिसने लिए 32 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
How To Apply SSC CGL 2022
इसे भी पढ़ें
खुशखबरी ! 73 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती करेगी SSC, जानें कहां कितनी वैकेंसी
Sarkari Naukri 2022 : ITBP में हेड कॉन्स्टेबल बनने का मौका, 12वीं पास करें अप्लाई