खुशखबरी ! 73 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती करेगी SSC, जानें कहां कितनी वैकेंसी

कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से इस साल तक 73 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन परीक्षाओं को क्वालिफाई करेंगे, उन्हें भारत सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों में नियुक्ति मिलेगी।

Asianet News Hindi | Published : Oct 12, 2022 9:57 AM IST

करियर डेस्क : सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) की तैयार में जुटे युवाओं के लिए खुशखबरी है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से इसी साल 73 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया (SSC Recruitment 2022) के तहत केंद्र सरकार के विभागों में नियुक्तियां की जाएंगी। मंत्रालयों में ग्रुप सी और डी के खाली पदों पर भर्तियां की जाएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अलग-अलग विभागों, संगठनों और मंत्रालयों की तरफ से स्टाफ सेलेक्शन कमीशन को खाली पदों की पूरी डिटेल्स भेज दी गई हैं। रिपोर्ट के अनुसार, जो भी वैकेंसी आयोग को भेजी गई हैं, उसमें सबसे ज्यादा खाली पद गृह मंत्रालय में है।

कहां-कितने खाली पद
अब तक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक सबसे ज्यादा खाली पद गृह मंत्रालय में है। जिसकी संख्या 28 हजार से ज्यादा है। वहीं, दिल्ली पुलिस में करीब 7550 पदों पर भर्ती होनी है। अभी तक आयोग की तरफ से साल 2022 में कई भर्तियों की पूरी डिटेल शेयर की गई है। इसमें एसएससी सीजीएल (SSC CGL 2022), जीडी कॉन्स्टेबल (GD Constable  Recruitment 2022), मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती और अन्य भर्तियां शामिल हैं।

कितने पदों पर भर्ती
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के तहत कुल 24 हजार 605 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा कंबाइट ग्रेजुएट लेवल यानी सीजीएल के जरिए 20 हजार 814, दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल के 6,433 पद, मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती के 4,682 पद, सब स्पेक्टर सेंट्रल पुलिस ऑर्गनाइजेशन के 4,300 पद और CHSL भर्ती परीक्षा (CHSL  Recruitment 2022) के जरिए कुल 2,960 पद भरे जाएंगे। एसएसी की भर्ती परीक्षाओं का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर आयोग की वेबसाइट पर विजिट करते रहे और नोटिफिकेशन को जरूर देखें।

इसे भी पढ़ें
Delhi Police Driver Admit Card 2022: दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

छप्पड़फाड़ सरकारी नौकरी: 15 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां, 10वीं पास से ग्रेजुएट तक करें अप्लाई

Share this article
click me!