
करियर डेस्क : यूपी पुलिस असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर क्लर्क भर्ती परीक्षा (UP Police ASI Clerk Bharti 2022) की तारीख एक बार फिर बदल दी गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने 1 अगस्त, 2022 को होने वाली परीक्षा के पोस्टपोन कर दिया है। इससे पहले यूपी पुलिस की यह परीक्षा 15 जुलाई, 2022 को होने वाली थी लेकिन किसी कारणवश इसे स्थगित कर दिया गया था और नई 1 अगस्त नई तारीख निर्धारित की गई थी। इस परीक्षा के जरिए 164 पदों पर भर्ती की जानी हैं। बता दें कि यह यूपी पुलिस में ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली विभागीय परीक्षा है।
परीक्षा की नई तारीख
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, 12 और 22 जुलाई को पुलिस सहायक उपनिरीक्षक क्लर्क के 164 खाली पदों पर भर्ती की जानी है। यह विभागीय परीक्षा होगी और ग्रुप डी के पदों पर नियुक्त कर्मचारियों से ये सीटें भरनी है। इसकी लिखित परीक्षा आयोजन 1 अगस्त,2022 को सिटी माडर्न एकेडमी कृष्णानगर कानपुर रोड, पर किया जाना था लेकिन किसी कारण के चलते एक बार फिर इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। अब 17 अगस्त, 2022 को यह परीक्षा कराई जाएगी। इसको लेकर नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा।
टाइपिंग टेस्ट में 27 पास
बता दें कि 11 जुलाई, 2022 को टाइपिंग टेस्ट का आयोजन हुआ। इसमें 73 उम्मीदवारों को शामिल होना था लेकिन एक अभ्यर्थी नहीं पहुंचा और 72 कैंडिडेट्स ने ही हिस्सा लिया। इस टेस्ट में शामिल होने वाले उम्मीदवारों में से 27 ने परीक्षा पास की और 45 टाइपिंग टेस्ट से बाहर हो गए। इसकी पूरी लिस्ट भी जारी कर दी गई है। यूपी पुलिस के नोटिस के अनुसार, टाइपिंग टेस्ट में सफल उम्मीदवार अब 17 अगस्त, 2022 को आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में शामिल होंगे।
इसे भी पढ़ें
Sarkari Naukri 2022: बिना परीक्षा इन विभागों में पा सकते हैं सरकारी नौकरी, आवेदन में न करें देरी
यूपी में सरकारी नौकरी का मौका : हेल्थ विभाग में 5 हजार से ज्यादा ऑफिसर्स की भर्ती, यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi