SBI clerk mains result 2021: एसबीआई क्लर्क मेंन्स का रिजल्ट घोषित, इस तरह चेक करें अपना रिजल्ट

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एसबीआई क्लर्क (जूनियर एसोसिएट) मेन्स परीक्षा 2021 के परिणाम घोषित कर दिए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 18, 2021 4:24 AM IST / Updated: Nov 18 2021, 09:57 AM IST

करियर डेस्क : भारतीय स्टेट बैंक ने क्लर्क (SBI Clerk or SBI Junior Associate) भर्ती की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बता दें कि SBI क्लर्क मेंन्स परीक्षा 1 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2021 तक आयोजित की गई थी। इस एक्जाम में भाग लेने वाले अभ्यर्थी एसबीआई की वेबसाइट (sbi.co.in) पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं, कि कैसे घर बैठे आप अपना रिजल्ट
देख सकते हैं।

SBI Clerk मेन्स परिणाम 2021 ऐसे चैक करें-
- सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/career पर जाएं।

- उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, "जूनियर एसोसिएट्स की भर्ती (ग्राहक सहायता और बिक्री) (अंतिम परिणाम घोषित) (विज्ञापन संख्या। सीआरपीडी / सीआर / 2021-22/09)" या अंग्रेजी में “RECRUITMENT OF JUNIOR ASSOCIATES (CUSTOMER SUPPORT & SALES)(Final Result Announced) (Advertisement No. CRPD/CR/2021-22/09)”

SBI क्लर्क मेन्स परिणाम 2021 एक पीडीएफ फॉर्मेट में आपकी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। फाइल पर अपना रोल नंबर चेक करें।

परिणाम डाउनलोड करें और फ्यूचर में उपयोग के लिए उसका प्रिंट आउट ले लें।

जरूरी चीजें
- स्थानीय भाषा (भाषाओं) में प्रवीणता परीक्षा (Proficiency test) पास करना।
- विज्ञापन संख्या CRPD/CR/2021-22/09 dated 27.04.2021 में निर्धारित पात्रता मानदंड/शर्तों की पूर्ति।
- पंजीकरण के समय उम्मीदवार द्वारा दी गई जानकारी।

बता दें कि, भारतीय स्टेट बैंक केवल दो चरणों -प्रीलिम्स परीक्षा और मेन्स परीक्षा के आधार पर SBI क्लर्क के लिए फाइनल सिलेक्शन करता है। उम्मीदवारों का चयन एसबीआई क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2021 के आधार पर किया जाएगा। 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इस एक्जाम के जरिए 4915 पदों पर भर्तियां निकाली है। इसमें जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 2109 सीटें, ओबीसी कैंडिडेट के लिए 1181 सीटें, आर्थिक रुप से कमजोर यानी ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 480 सीटें, एससी कैटेगरी में 722 सीटें और एसटी कैटेगरी में 423 सीटें हैं। इसके अलावा 85 पद जूनियर एसोसिएट क्लर्क स्पेशल रिक्रूटमेंट के लिए रखा गया है।

ये भी पढ़ें- Upsc Interview Tricky Questions: कौन सा दुकानदार आपका सामान भी लेता है और पैसे भी? IQ के लिए पूछा गया सवाल

Success Story: एजुकेशन लोन चुकाने 6 साल नौकरी फिर 4 साल तैयारी, कुछ यूं है UPSC Topper सतिंदर कौर की कहानी

UPSC Topper 2020: अमरोहा का कल्चर क्या है? ऐसे सवालों का जवाब देकर मुस्लिम कम्युनिटी के लिए मिसाल बनी सदफ

Share this article
click me!