- Home
- Career
- Education
- Upsc Interview Tricky Questions: कौन सा दुकानदार आपका सामान भी लेता है और पैसे भी? IQ के लिए पूछा गया सवाल
Upsc Interview Tricky Questions: कौन सा दुकानदार आपका सामान भी लेता है और पैसे भी? IQ के लिए पूछा गया सवाल
- FB
- TW
- Linkdin
सवाल- अगर UPSC में आपका सिलेक्शन नहीं हुआ तो आप अपनी डायरी में क्या लिखेंगी
जवाब- महिला कैंडिडेट्स ने कहा कि मैं उस दिन उदास जरूरी रहूंगी लेकिन मैं अपनी डायरी में लिखूंगी कि UPSC तक की जर्नी मेरे लिए बहुत बेहतर रही। यहां मैंने अलग-अलग फील्ड के दिग्गजों से बहुत कुछ सीखा।
सवाल- पेगासस पर हंगामा क्यों किया जा रहा है?
जवाब-पेगासस पर हंगामा इसलिए हो रहा है क्योंकि सरकार इस मामले में निष्पक्ष जांच कराने के लिए तैयार नहीं है। जबकि राष्ट्रीय सुरक्षा के हिसाब से इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी है चाहिए।
सवाल- क्या मशीनें इंसान से आगे निकल गई हैं?
जवाब- ऐसा नहीं है कि मशीनें इंसान से आगे निकल गई हैं लेकिन वो उसके बराबर आकर खड़ी हो गई हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि वो इंसान से आगे निकल जाएगी क्योंकि मशीनों को भी बना एक इंसान ही रहा है। मशीनें इंसान की सहयोगी हो सकती हैं।
सवाल- क्या किसान आंदोलन में किसानों द्वारा मांगी जानें वाली मांगें गलत हैं?
जवाब- नहीं मुझे नहीं लगता है कि मांगे गलत हैं क्योंकि किसानों को पहले से MSP मिलती रही है और एकदम से MSP को खत्म नहीं करना चाहिए।
सवाल- इंसान की आंख में कितने मेगाफिक्सल होते हैं?
जवाब- आंख एक बार में 576 मेगापिक्सल का क्षेत्रफल देख लेती है। लेकिन हामारा मस्तिष्क इसे एक साथ प्रोसेस नहीं कर पाता है वह केवल थोड़े हिस्से को ही ई डिफिनेशन में प्रोसेस कर पाता है।
सवाल- हरियाणा के युवा लीकर की लेकर क्यों भटके हुए हैं?
जवाब- इसका सबसे बड़ा कारण बेरोजगारी है और दूसरा सबसे बड़ा कारण है यहां लड़के कुछ भी करें तो उनके परिजन उन्हें बहुत ज्यादा ठोकते नहीं हैं। दूध और दही के हरियाणा में इसे रोकने के लिए कैंपेन चलाने के लिए।
सवाल- ऐसा कौन सा दुकानदार है जो आपका सामान भी लेता है और आपसे पैसे भी लेता है?
जवाब- कैंडिडेट ने बड़ी चतुराई से उत्तर देते हुए कहा- नाई
सवाल- डायरी लिखने के क्या फॉर्मेट है।
जवाब- डायरी लिखने के कई तरीके होते हैं। कुछ लोग सोशल इश्यू पर डायरी लिखते हैं तो कुछ लोग अपने फैक्ट्स लिखते हैं। महिला कैंडिडेट्स ने कहा- मैं भी डायरी लिखती हूं वो डेली के हिसाब से होती है।
इसे भी पढ़ें- UPSC Success Story 2020: 6 अटेम्पट देकर चौथे इंटरव्यू में IAS बन गईं मध्य प्रदेश की अहिंसा जैन
बचपन से मजाक में दादा कहते थे- मेरी बेटी डीएम बनेगी, किस्मत देखिए UPSC टॉपर बन गई लाडली
UPSC 2020: 22 साल का यह लड़का 1st अटेम्प्ट में बनेगा आईपीएस, कहा- बिना कोचिंग घर से की पढ़ाई