Scholarship Scheme: इस राज्य में मार्क्स के हिसाब से मिलेगी स्कॉलरशिप, जानें किन छात्रों को पूरी फीस होगी माफ

यह छात्रवृत्ति सिर्फ सरकारी कॉलेजों के छात्रों के लिए होगी और इसकी राशि कॉलेज द्वारा ली जाने वाली फीस के अनुपात में तय होगी। 60 से 70 प्रतिशत अंक पाने वाले छात्रों को फीस की 70 प्रतिशत राशि दी जाएगी। 

करियर डेस्क.  पंजाब मंत्रिमंडल (Punjab Cabinet) ने उच्च शिक्षा (Higher education) में मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना (Punajb Mukhya Mantri scholarship scheme) लागू  करने को मंजूरी दे दी। सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, इस योजना से गरीब पृष्ठभूमि से आने वाले प्रतिभावान छात्रों (talented students) को मदद मिलेगी, खास तौर से सामान्य श्रेणी के छात्रों को फायदा मिलेगा। योजना के लागू होने पर सरकार पर प्रतिवर्ष 36.05 करोड़ रुपये का राजस्व भार पड़ेगा।

किसे मिलेगी स्कॉलरशिप 
यह छात्रवृत्ति सिर्फ सरकारी कॉलेजों के छात्रों के लिए होगी और इसकी राशि कॉलेज द्वारा ली जाने वाली फीस के अनुपात में तय होगी। 60 से 70 प्रतिशत अंक पाने वाले छात्रों को फीस की 70 प्रतिशत राशि दी जाएगी। सरकार ने कहा कि इसी तरह 70 से 80 प्रतिशत अंक पाने वालों को 80 प्रतिशत और 80 से 90 प्रतिशत अंक पाने वालों को फीस की 90 प्रतिशत राशि स्कॉलरशिप के रूप में दी जाएगी। 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक पाने वाले छात्रों से कोई फीस नहीं ली जाएगी।

Latest Videos

पंजाब सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि इस स्कीम का लाभ उन स्टूडेंट्स को पूरी तरह नहीं मिलेगा जो पहले से किसी और स्कॉलरशिप का फायदा ले रहे हैं। इसके साथ ही ये भी कहा गया है कि अगर आपको किसी और राज्य या केंद्र सरकार की छात्रवृत्ति का लाभ मिल रहा है, और उसके तहत मिल रही राशि पंजाब मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप स्कीम से कम है, तो दोनों के बीच की राशि का अंतर जरूर पूरा कर दिया जाएगा।

क्यों लागू की गई स्कॉलरशिप योजना
मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना  को मंजूरी देते हुए सरकार ने कहा- आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के मेधावी छात्र-छात्राओं (खासकर सामान्य वर्ग के) को उच्च शिक्षा में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। इससे राज्य में उच्च शिक्षा में नामांकन को भी बढ़ावा मिलेगा।

इसे भी पढ़ें- IIT placements: 60 छात्रों को 1 करोड़ रुपए का पैकेज, IIT रुड़की के स्टूडेंट्स को 2.15 करोड़ रुपये का ऑफर

फॉरेन में पढ़ाई से लेकर migration तक के लिए जरूरी है IELTS एक्जाम, जानें इसके बारे में जानें सब कुछ

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk