जबरदस्त ठंड और शीत लहर की चपेट में उत्तर भारत, कई शहरों में स्कूल बंद, देखिए लिस्ट और अपडेट शेड्यूल

School Winter Vacation: उत्तर भारत के ज्यादातर शहरों में पड़ रही भीषण ठंड और शीतलहर को देखते हुए कई राज्यों में कक्षा 1 से आठवीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। वहीं कुछ राज्यों ने स्कूल खोलने का निर्णय लिया, मगर बदले हुए समय के साथ। 

एजुकेशन डेस्क। School Winter Vacation: उत्तर और मध्य भारत में जबरदस्त ठंड और भीषण शीतलहर की वजह से कई शहरों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्य में ठंड का प्रकोप जारी है और मौसम विभाग के अनुसार, कई जगह यह अगले हफ्ते तक के लिए बढ़ भी सकती है। आइए शहरों के हिसाब से स्कूल की छुट्टी की तारीखें घोषित होने या स्कूल के खुलने-बंद होने के समय में बदलाव से जुड़ी डिटेल यहां देखते हैं। 

भोपाल और इंदौर- 
ठंड को देखते हुए मध्य प्रदेश के ज्यादातर शहरों में स्कूल 10 जनवरी 2023 तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। एजेंसी रिपोर्ट के अनुसार, भोपाल, इंदौर, विदिशा और उज्जैन सहित विभिन्न जिलों के स्कूलों में स्थानीय प्रशासन के आदेश पर कक्षा 8वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं।  .

Latest Videos

जयपुर-
राजस्थान की राजधानी जयपुर के जिलाधिकारी ने सरकारी और निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश शनिवार तक बढ़ाने का आदेश जारी किया है। इससे पहले शहर में 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था। मगर आने वाले दिनों में संभावित शीत लहर और तापमान में गिरावट को देखते हुए छुट्टियों को 7 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। 

नोएडा- 
उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए नोएडा के स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक की छुट्टी 14 जनवरी तक के लिए कर दी गई है। गौतम बुद्ध नगर, नोएडा के जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर स्कूलों को कक्षा 1 से 8 तक के लिए शीतकालीन अवकाश मनाने को कहा है। 

दिल्ली- 
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक दो सप्ताह का शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि, पाठ्यक्रम को अपडेट करने और छात्रों के सीखने के लेवल के शैक्षणिक प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए कक्षा 9 से 12 के लिए 2 जनवरी से 14 जनवरी तक आयोजित करने के लिए स्कूल खोले गए हैं। 

लखनऊ- 
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है कि लखनऊ में सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएं सोमवार, 9 जनवरी से 10 जनवरी तक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोली जाएंगी। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें  

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल 

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah