जमा देने वाली ठंड-कंपा देने वाली शीतलहर ने इन राज्यों में कराई स्कूलों की छुट्टी, जानिए कहां-कब तक रहेगा बंद

जबरदस्त ठंड की वजह से उत्तर और मध्य भारत में राज्य सरकारों ने स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं। देशभर के कई राज्यों में शीतकालीन अवकाश घोषित किए गए हैं। यहां स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की राज्यवार सूची दी गई है।

एजुकेशन डेस्क। देशभर में भीषण ठंड का प्रकोप जारी है। शीत लहर की वजह से कई राज्यों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। यहां तारीखों और तापमान के साथ राज्यवार स्कूलों की सूची दी जा रही है। 

झारखंड 
राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, प्रदेश में शीतलहर के कारण झारखंड के सभी प्राथमिक स्कूल 8 जनवरी तक बंद रहेंगे। आठ जनवरी तक रांची में न्यूनतम तापमान 7 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, इस बीच आसमान में बादल भी छाए रह सकते हैं। मौसम विभाग ने कहा कि नौ जनवरी से पारे में उछाल देखी जा सकती है। 

Latest Videos

नोएडा 
देश के उत्तरी हिस्सों में ठंड को देखते हुए नोएडा के स्कूल कक्षा 1 से 8 तक 14 जनवरी तक के लिए बंद रहेंगे। गौतम बुद्ध नगर यानी नोएडा के जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर स्कूलों को कक्षा 1 से 8 तक के लिए शीतकालीन अवकाश का निर्देश दिया है। 

पंजाब 
यहां राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घोषणा की है कि कोहरे के कारण प्रदेश के सभी स्कूल 21 दिसंबर से 21 जनवरी तक सुबह 10 बजे से खुलेंगे। 

बिहार 
प्रदेश की राजधानी पटना में 2 जनवरी से 7 जनवरी तक कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए स्कूल बंद रहेंगे। बता दें कि स्कूलों को बंद करने का यह आदेश सभी स्कूलों पर लागू होगा। 

दिल्ली 
दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक दो सप्ताह का शीतकालीन अवकाश होगा। हालांकि, पाठ्यक्रम को संशोधित करने और छात्रों के सीखने के स्तर के शैक्षणिक प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए कक्षा 9 से 12 के लिए सत्र 2 जनवरी से 14 जनवरी तक आयोजित किए जाएंगे।

हरियाणा 
हरियाणा सरकार में निदेशालय स्कूल शिक्षा की ओर से 1 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक सभी स्कूलों के लिए शीतकालीन अवकाश घोषित किया है। हालांकि, बोर्ड परीक्षाओं के कारण कक्षा 10 और 12 के छात्रों को 10:00 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्कूल आना अनिवार्य है। 

मध्य प्रदेश 
राज्य सरकार ने भी बढ़ती ठंड को देखते हुए राज्य के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया था। मध्य प्रदेश सरकार ने घोषणा की थी कि ठंड की वजह से 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक स्कूल बंद रहेंगे। इसके बाद छुट्टी को लेकर नई अपडेट नहीं मिली है।  

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें  

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल  

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा