यूपी सहित इन राज्यों में सोमवार से खुलेंगे स्कूल, कोरोना गाइडलाइन्स के साथ ये रहेगा मास्टर प्लान

बच्चों के बीच 6 फीट की दूरी सुनिश्चित की जाएगी। वैसे तो ऑनलाइन क्लासेज को वरीयता दी जाएगी लेकिन उन बच्चों को स्कूल बुलाने पर जोर दिया जाएगा जिनके पास ऑनलाइन की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

करियर डेस्क.  अनलॉक 5.0 की गाइडलाइन्स जारी होने के बाद आज यानी सोमवार से यूपी, पंजाब और सिक्किम में स्कूल खोले जाएंगे। हालांकि, अटेंडेंस को अनिवार्य नहीं बनाया गया है बल्कि माता-पिता के अनुमति के बाद छात्र स्कूल जा सकेंगे। ऑनलाइन मोड से भी क्लासेज जारी रहेंगी।

जो स्कूल खुलेंगे उन्हें अनिवार्य रूप से स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर यानी एसओपी को फॉलो करना होगा।

Latest Videos

50 फीसदी बच्चे अलाउड

पहले शिफ्ट में कक्षा 9 और 10 के लिए क्लासेज चलेंगी जबकि दूसरी शिफ्ट में कक्षा 11 और 12 के लिए क्लासेज चलेंगी। हर क्लास में पहले दिन आधे यानी 50 फीसदी बच्चे जबकि दूसरे दिन बाकी के बच्चों को बुलाया जाएगा।

बच्चों के बीच 6 फीट की दूरी सुनिश्चित की जाएगी। वैसे तो ऑनलाइन क्लासेज को वरीयता दी जाएगी लेकिन उन बच्चों को स्कूल बुलाने पर जोर दिया जाएगा जिनके पास ऑनलाइन की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

हफ्ते में 6 दिन चलेंगी क्लासेज

सिक्किम में स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा। इस साल संभवतः विंटर वैकेशन भी नहीं दिया जाएगा। क्लासेज भी एक हफ्ते में 6 दिन चलेंगी। राज्य सरकार ने नया एकेडमिक कैलेंडर निकाला है।

फैसला राज्य सरकारों पर

शिक्षा मंत्रालय ने स्कूलों को खोलने के लिए 5 अक्टूबर को गाइडलाइन जारी की थी जिसमें 15 अक्टूबर के बाद स्कूलों को खोले जाने के बाद की बात कही गई थी। 15 अक्टूबर के बाद स्कूलों के साथ साथ कोचिंग संस्थानों को भी खोला जा सकता है। हालांकि, अंतिम तौर पर स्कूलों को खोलने का फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ा गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह