इन दो राज्यों ने किया स्कूल खोलने का फैसला, जहां छात्र ज्यादा होंगे वहां दो शिफ्ट में लगेंगी क्लास

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा- राज्य में दो अगस्त से 9वीं क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक के स्कूल फिर से खोले जाएंगे।

Asianet News Hindi | Published : Aug 1, 2021 8:47 AM IST / Updated: Aug 01 2021, 02:18 PM IST

करियर डेस्क. कोरोना वायरस के कम होते मामलों के बीच एक बार फिर से स्कूल शुरू हो रहे हैं। कई राज्यों ने स्कूल खोल दिए हैं तो कई राज्यों में खोलने की तैयारी हो रही है। उत्तराखंड और झारखंड ने भी स्कूल खोलने का फैसला किया है। उत्तराखंड में 2 अगस्त से 9वीं से लेकर 12वीं क्लास तक के स्कूल खुलेंगे। हालांकि इस दौरान कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-  UPSC Interview: अमरनाथ गुफा में शिवलिंग का बनना दैवीय है या भौगोलिक, कैडिडेट ने दिया धांसू जवाब

Latest Videos

शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा- राज्य में दो अगस्त से 9वीं क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक के स्कूल फिर से खोले जाएंगे। सभी स्कूलों को COVID-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है और जहां छात्रों की संख्या अधिक है, वहां कक्षाएं दो शिफ्टों में लगेंगी।

 

 

झारखंड में भी स्कूल खोलने का फैसला
वहीं, दूसरी तरफ झारखंड में लंबे समय से बंद चल रहे स्कूलों को खोलने का फैसला किया गया है। झारखंड सरकार ने शुक्रवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकार के साथ बैठक के बाद राज्य में अनलॉक की प्रक्रिया तहत स्कूल खोलने का फैसला किया है। यहां अभी सीनियर क्लास के छात्र ही स्कूल के लिए बुलाए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें- तीसरी लहर की आशंका के बीच जुलाई में 6 राज्यों में खुले स्कूल, 5 प्रदेशों में अगस्त से शुरू होंगी क्लासेस

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। बैठक के दौरान 9वीं से 12वीं तक के क्लास शुरू करने की सहमति बनी है। हालांकि इस दौरान जो छात्र स्कूल नहीं जाना चाहते हैं उनके लिए ऑनलाइन क्लास चलती रहेंगी। सरकार के निर्देश के अनुसार कक्षाएं 4 घंटे की रखी गई हैं जो दोपहर 12:00 बजे तक ही चलेंगी। स्कूल खोलने के फैसले पर पैरेंट्स की सहमति जरूरी है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

आगे-पीछे पुलिस करती रही एस्कॉर्ट, उप मुख्यमंत्री का बेटा बनाता रहा रील-Video Viral
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!