JEE-NEET परीक्षा के लिए बिहार में चलेगी स्पेशल ट्रेन, रेलमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

रेलमंत्री ने ट्वीट करके कहा कि भारतीय रेलवे ने 20 जोड़ी MEMU / DEMU ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है ताकि बिहार में जेईई-नीट की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को दिक्कत का सामना न करना पड़े।

Asianet News Hindi | Published : Sep 2, 2020 12:46 PM IST / Updated: Sep 02 2020, 06:18 PM IST

करियर डेस्क. special trail for jee neet exam 2020 in bihar : मुबंई में जेईई-नीट की परीक्षा (JEE-NEET Exam) में शामिल होने वाले छात्रों को स्पेशल सब अर्बन ट्रेन की सुविधा देने के एक दिन बाद ही भारतीय रेलवे ने बिहार में जेईई नीट परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडीडेट्स के लिए 20 जोड़ी ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है।

यह ट्रेनें स्पेशल ट्रेनें 2 सितंबर से 15 सितंबर के बीच चलाई जाएंगी। इसकी घोषणा करते हुए रेलमंत्री पीयूष गोयल (Railway Minister Piyush Goyal) ने कहा कि यह सुविधा नेशनल डिफेंस एकेडमी यानी एनडीए परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए भी बढ़ाई जाएगी।

Latest Videos

 

 

चलेंगी 20 जोड़ी ट्रेनें

रेलमंत्री ने ट्वीट करके कहा कि भारतीय रेलवे ने 20 जोड़ी MEMU / DEMU ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है ताकि बिहार में जेईई-नीट की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को दिक्कत का सामना न करना पड़े। बता दें कि जेईई मेन की परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच होनी है जबकि नीट की परीक्षा 13 सितंबर को होनी है।

यूटीएस मोबाइल टिकेटिंग ऐप के जरिए भी बुक हो सकेगा टिकट

ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि स्टेशन पर अनरिज़र्व्ड टिकट के लिए काउंटर्स होंगे साथ ही यूटीएस मोबाइल टिकेटिंग ऐप के जरिए भी टिकट करवाया जा सकेगा। सोमवार को गोयल ने कहा कि स्टूडेंट और उनके साथ में एक अभिभावक को परीक्षा केंद्र पर यात्रा करने के लिए अनुमति होगी और एडमिट कार्ड को उनके लेटर अथॉरिटी के रूप में प्रयोग किया जाएगा।

बता दें कि 8 लाख से ज्यादा कैडीडेट्स ने जेईई मेन परीक्षा के लिए और 15 लाख से ज्यादा छात्रों ने नीट परीक्षा के लिए अप्लाई किया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev