शरीर पर टैटू से टूट सकता है सेना में जाने का सपना, जानें ताजा मामला और क्या कहता है नियम

उम्मीदवार जीडी कॉन्स्टेबल (सामान्य ड्यूटी) की परीक्षा 2021 पास करने के बाद मेडिकल टेस्ट में शामिल हुआ था। 28 सितंबर, 2022 को मेडिकल टेस्ट हुआ लेकिन 29 सितंबर, 2022 को दाहिने हाथ की तरफ पीठ पर टैटू होने से उसे अनफिट करार दे दिया गया था। 
 

करियर डेस्क : हाथ पर टैटू होने की वजह से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और अन्य फोर्सेस की होने वाली भर्ती के लिए अयोग्य घोषित उम्मीदवार ने दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) का दरवाजा खटखटाया है। पिटीशन दायर करने वाले युवा के दाहिने हाथ की तरफ पीठ पर एक धार्मिक टैटू बना हुआ है। यह पिटीशन का सेना के अधिकारियों के वकील ने विरोध जताया है। वकील का कहना है कि दाहिने हाथ से सलामी दी जाती है। यह टैटू गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के खिलाफ है। 

हाईकोर्ट ने क्या कहा
वहीं, इस पूरे मामले में सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत और न्यायमूर्ति सौरभ बनर्जी की पीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता ने कहा था कि वह एक छोटी सी लेजर सर्जरी के जरिए टैटू को हटवा देगा। इस दौरान मेडिकल टेस्ट के बाद उसमें किसी तरह की समस्या नहीं पाई गी है। हाईकोर्ट ने उम्मीदवार को अधिकारियों की तरफ से गठिनत मेडिकल बोर्ड के सामने पेश होने की परमिशन दे दी है। हाईकोर्ट की बेंच ने कहा कि अगर मेडिकल बोर्ड याचिकाकर्ता को फिट पाता है तो उसकी चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।

Latest Videos

जीडी कॉन्स्टेबल मेडिकल टेस्ट से बाहर हुआ उम्मीदवार
दरअसल, याचिकाकर्ता की तरफ से हाईकोर्ट में बताया गया कि वह असम में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, NIA, SSF और राइफलमैन जीडी कॉन्स्टेबल (सामान्य ड्यूटी) की परीक्षा 2021 पास करने के बाद मेडिकल टेस्ट में 28 सितंबर, 2022 को शामिल हुआ था। लेकिन उसके दाहिने हाथ की पीठ के तरफ एक धार्मिक टैटू पाया गया। जिसके बाद  29 सितंबर, 2022 को उसे अनफिट करार दे दिया गया और कहा गया कि टैटू की अनुमति नहीं है। जिसके बाद युवक हाईकोर्ट पहुंच गया।

सेंट्रल फोर्सेस, पुलिस और सेना में टैटू मना क्यों

हाथ में टैटू तो छूट सकता है इन नौकरियों का सपना
इंडियन आर्मी
इंडियन नेवी
इंडियन एयरफोर्स
इंडियन कोस्ट गार्ड
पुलिस
भारतीय प्रशासनिक सेवा- IAS 
भारतीय पुलिस सेवा- IPS
भारतीय राजस्व सेवा- IRS 
भारतीय विदेश सेवा- IFS

इसे भी पढ़ें
Agniveer Bharti 2022 : 13 नवंबर से अग्निवीर की भर्ती, नोट कर लें ये काम की बात

NCC के फायदे जानते हैं आप : 12वीं या ग्रेजुएशन में जॉइन करें एनसीसी, सेना-पुलिस में नौकरी पक्की !


 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी