SSC GD Constable: 10वीं पास युवाओं के लिए SSC GD कॉन्स्टेबल की भर्ती, ऐसे करें घर बैठे अप्लाई

Published : Mar 26, 2021, 12:26 PM IST
SSC GD Constable: 10वीं पास युवाओं के लिए SSC GD कॉन्स्टेबल की भर्ती, ऐसे करें घर बैठे अप्लाई

सार

इन पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास कर चुके युवा आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट मिलेगी।

करियर डेस्क.  SSC GD Constable Recruitment 2021: सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे युवाओं के लिए खुशखबरी है।  स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने नोटिफिकेशन जारी कर 10वीं पास युवाओं के लिए जीडी कॉन्स्टेबल की भर्तियां निकाली हैं। इस संबंध में ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। इच्छुक कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

इन भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तारीखें 

  • आवेदन शुरू होने की तारीख - 25 मार्च 2021
  • आवेदन की आखिरी तारीख - 10 मई 2021
  • आवेदन शुल्क की आखिरी तारीख - 10 मई 2021
  • कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा की तारीख - 02-25 अगस्त 2021

 

शैक्षणिक योग्यता / उम्र सीमा

इन पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास कर चुके युवा आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 100 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। एससी और एसटी कैटेगरी के आवेदकों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। इसके अलावा सभी कैटेगरी की महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है।

ऐसे करें आवेदन

कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in पर जाएं

यहां उन्हें आवेदन फॉर्म और नोटिफिकेशन मिल जाएगा।

SSC पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें

फिर SSC GD के लिए अप्लाई करें

आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें। आवेदन फॉर्म में गलती होने पर या निरस्त किया जा सकता है।

PREV

Recommended Stories

CLAT Result 2026 Date: क्लैट रिजल्ट आज या कल? जानें सही डेट-स्कोरकार्ड डाउनलोड स्टेप्स
Vijay Diwas 2025: 16 दिसंबर को क्यों मनाते हैं विजय दिवस, जानिए 1971 भारत-पाक युद्ध की कहानी