
करियर डेस्क : एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 (SSC GD 2022) के आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। कुल 24,369 पदों पर होने वाली इस भर्ती में बड़ी संख्या में आवेदन आने की उम्मीद है। इस परीक्षा का आवेदन 30 नवंबर, 2022 तक चलेगा। जनवरी-2023 में होने जा रही टियर-1 की परीक्षा में इस बार हाई कॉम्पटिशन रहने की संभावना है। इसका कारण यह है कि इस बार जितने पदों पर भर्ती निकली है, वह पिछली भर्तियों से काफी कम है। इसलिए माना जा रहा है कि इस बार एग्जाम क्रैक करना काफी टफ रहेगा। आइए जानते हैं इस साल कितनी जा सकती है कट-ऑफ, कितना टफ रह सकता है कॉम्पटिशन...
पिछले साल की भर्तियां
एसएससी जीडी की पिछली साल की भर्तियों की बात करें तो साल 2021 में कुल 25,171 पदों की वैकेंसी निकली थी। 2018 में इस साल से दोगुने से भी ज्यादा यानी 54,953 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए थे। वहीं, साल 2015 की बात करें तो एसएससी ने जीडी कॉन्स्टेबल के 62,390 पदों पर भर्ती निकाली थी। अब अगर इस साल से इन भर्तियों की तुलना करें तो इस बार वैकेंसी काफी कम है।
इस बार बढ़ सकता है कट-ऑफ
एजुकेशन एक्सपर्ट के मुताबिक, इस बार भर्तियों की संख्या कम होने से कट-ऑफ पिछले साल की तुलना में थोड़ा ज्यादा हो सकता है। कहा जा रहा है कि पिछले साल की तुलना में इस बार पासिंग स्कोर चार से पांच अंक ज्यादा रह सकता है। पिछली कुछ भर्तियों पर नजर डालें तो साल 2021 में जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती में सामान्य उम्मीदवार का कट-ऑफ 80 था। जबकि साल 2018 में यूपी के सामान्य उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 78.93 अंक, ओबीसी का 76.98 अंक, एससी का 70.40 नंबर और एसटी के लिए 73.12 नंबर था। माना जा रहा है कि 2018 में खाली पदों की संख्या ज्यादा थी। उस हिसाब से इस साल कट-ऑफ थोड़ा ऊपर जा सकता है।
इसे भी पढ़ें
हरियाणा सीईटी के 5 पॉइंट: एग्जाम देने जा रहे तो जानें काम की बात, रिपोर्टिंग टाइम, पासिंग मार्क्स
SSC GD 2022: जीडी भर्ती में पांच अहम बदलाव, पेपर की टाइमिंग से प्रश्नों की संख्या तक सब बदल गया