अब इस राज्य में हाफ डे लगेंगी स्कूल, पहली से 9वीं क्लास के छात्रों को मिलेगी राहत

स्कूल के समय में बदलाव होने पर मिड डे मील पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। प्रेस रिलीज के अनुसार, क्लास सुबह 7.30 बजे से शुरू होकर 11.30 बजे तक चलेंगी। इसके बाद छात्रों को मिड डे मील परोसा जाएगा। 

करियर डेस्क. कोरोना (covid -19) के कम होते मामलों के बाद सभी राज्यों में स्कूल एक बार फिर से खुल गए हैं लेकिन बढ़ती गर्मी (summer heat) के कारण एक बार फिर से बच्चों की पढ़ाई पर ब्रेक लगता दिख रहा है। आंध्रप्रदेश में बढ़ती गर्मी के कारण स्कूलों को हॉफ डे संचालित (half day classes) करने का फैसला किया गया है। राज्य सरकार ने रविवार को नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि सोमवार (4 अप्रैल, 2022) से स्कूल आधे दिन ही लगेगें।

इसे भी पढ़ें- पहले पीएम मोदी से मुलाकात, अब राजनीति में लांचिंग की तैयारी, जानें सिंधिया परिवार के युवराज की कहानी

Latest Videos

राज्य सरकार ने भीषण गर्मी को देखते हुए सोमवार से पहली क्लास से नौ क्लास तक के स्कूल आधे दिन चलाने का फैसला किया है। रविवार को जारी प्रेस रिलीज में स्कूल शिक्षा आयुक्त एस सुरेश कुमार ने बताया कि क्लास सुबह 07.30 बजे से 11.30 बजे तक ही चलेंगी। उसके बाद छात्रों को छुट्टी दे दी जाएगी। 

10वीं क्लास की लगेंगी एक्सट्रा क्लास
उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी क्षेत्रीय स्कूल शिक्षा निदेशकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 27 अप्रैल से होने वाली एसएससी परीक्षाओं को देखते हुए 10वीं क्लास के छात्रों की स्कू पहले की तरह एक्सट्रा क्लास के जारी रहेंगी।

इसे भी पढ़ें- अगर लाखों में चाहते हैं सैलरी पैकेज तो इन फील्डों में करें काम, हर साल मिलता 15 लाख तक का वेतन

राज्य के कई जिलों में तापमान बढ़ा
प्रदेश के कई जिलों में गर्मी और तापमान बढ़ने लगा है। छात्रों की हेल्थ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के द्वारा यह फैसला किया गया है। आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि 3 अप्रैल को राज्य के विशाखापत्तनम जिले के नाथवरम और मकावरपालेम में तापमान बढ़ा है। यहां सामान्य से 5 से 6 डिग्री सेल्सियस में वृद्धि देखी गई है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस