पढ़ाई में बहुत होशियार थे सुशांत: पास किए थे 11 इंजीनियरिंग एग्जाम, फिजिक्स में थे नेशनल ओलंपियाड विनर

सुशांत सिर्फ अच्छे एक्टर, डांसर और परफॉर्मर ही नहीं थे बल्कि पढ़ाई में बहुत काबिल और देश के लिए कुछ कर गुजर जाने वाले शख्स थे। उन्हें शिक्षा और रिसर्च के क्षेत्र में बहुत कुछ करना था।

नई दिल्ली. Sushant Singh Rajput Educational Background: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Death) सुशांत सिर्फ अच्छे एक्टर, डांसर और परफॉर्मर ही नहीं थे बल्कि पढ़ाई में बहुत काबिल और देश के लिए कुछ कर गुजर जाने वाले शख्स थे। उन्हें शिक्षा और रिसर्च के क्षेत्र में बहुत कुछ करना था। हम आपको सुशांत सिंह राजपूत के एडुकेशनल बैकग्राउंड के बारे में बता रहे हैं। 

सुशांत ने बीते रविवार को मुंबई में बांद्रा स्थित अपने आवास पर खुदकुशी कर ली। सुशांत ने बेहद कम समय में अपने अभिनय से प्रशंसकों के दिलों में जगह बना ली थी। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक हो या छिछोरे, केदारनाथ हो या काई पो चे, सुशांत ने हर फिल्म में अपने किरदार को न केवल जीया बल्कि उसे शिद्दत से पर्दे पर उतारने में भी सफल रहे। मगर कम ही लोग जानते हैं कि सुशांत एक सफल एक्टर के अलावा पढ़ाई में भी बहुत होशियार थे। 

Latest Videos

 

 

2003 में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा मे हासिल की थी 7वीं रैंक

सुशांत ने साल 2003 में दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में ऑल इंडिया सातवीं रैंक हासिल की थी। इसके बाद सुशांत सिंह ने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (अब दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी) से मेकैनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू की लेकिन कोर्स के तीसरे साल में उन्होंने पढ़ाई छोड़कर ऐक्टिंग शुरू कर दी। वे फिजिक्स में नेशनल ओलंपियाड विनर भी थे। आईएसएम धनबाद सहित उन्होंने करीब 11 इंजीनियरिंग परीक्षाएं पास की थीं। 

सुशांत के पचास सपनों ( Sushant Singh 50 Dreams) में फिजिक्स की किताबें और शोध भी शामिल थे। वे शिक्षा के क्षेत्र में कई जरूरी और क्रांतिकारी काम करना चाहते थे। लोगों के लिए फ्री एडुकेशन, 100 बच्चों को नासा में फ्री वर्कशॉप करवाना, अंतरिक्ष में तारों, ग्रहों और ज्वालामुखी आदि पर रिसर्च करना, तरंगों पर शोध ये सब उनके सपने थे। वो 1 हजार पेड़ भी लगाना चाहते थे। उनकी खूबसूरत हैंडराइटिंग की चर्चा बहुत रही थी। 

 

 

12 पास करते ही हो गई थी मां की मौत

उन्होंने थियेटर और डासं क्लास ज्वाइन करने के बाद उन्हें पढ़ाई का समय मुश्किल से ही मिल पाता था इसलिए उन्होंने डीटीयू छोड़ दिया। उस साल सुशांत ने अपनी 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास ही की थी लेकिन सुशांत ने अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाया ताकि अच्छे परिणाम आ सकें। डिप्रेशन से लड़ते हुए इस शानदार अभिनेता ने बहुत जल्दी दुनिया से विदा ले ली। पूरा देश उनके गुजर जाने का शोक मना रहा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand