कैंडीडेट्स को कम से कम दसवीं पास होना जरूरी है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tnusrbonline.org पर जाकर इन पदों के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
करियर डेस्क. तमिलनाडु यूनीफॉमर्ड सर्विस रिक्रूटमेंट बोर्ड यानी टीएनयूएसआरबी तमिलनाडु पुलिस कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2020 के लिए आवेदन मंगाने की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इसके तहत रिक्रूटमेंट बोर्ड कांस्टेबल, जेल वार्डर समेत अन्य पदों के लिए भर्तियां की जाएंगी।
योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tnusrbonline.org पर जाकर इन पदों के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 26 अक्टूबर है। इस प्रक्रिया के तहत कुल 10,906 पदों पर भर्तियां की जानी हैं।
TN Police Constable Recruitment 2020: महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन की शुरुआत: 26 सितंबर
आवेदन की आखिरी तारीख: 26 अक्टूबर
एग्जाम की तारीख: 13 दिसंबर
वैकेंसी डिटेल
Gr II Police Constable (Armed Service): 3784 पद
Gr II Police Constable (Special Force): 6547 पद
Grade II Jail Warder: 119 पद
Fireman: 458 पद
उम्र सीमा
कम से कम उम्र: 18 साल
सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम उम्रसीमा: 24 साल
MBC/DC, BC के लिए अधिकतम उम्रसीमा: 26 साल
SC, SC(A), ST, Transgender के लिए उम्रसीमा: 29 साल
Female Destitute Windows Candidates के लिए उम्रसीमा: 35 साल
एक्स सर्विसमैन कैंडीडेट्स के लिए अधिकतम उम्रसीमा: 45 साल
TN Police Constable Recruitment 2020: योग्यता का पैमाना
कैंडीडेट्स को कम से कम दसवीं पास होना जरूरी है। दसवीं क्लास में एक सब्जेक्ट के तौर पर तमिल भाषा का होना अनिवार्य। दसवीं क्लास से ज्यादा क्वालिफिकेशन वाले आवेदन नहीं कर सकेंगे। सभी वर्गों से ताल्लुक रखने वाले कैंडीडेट्स को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 130 रुपये देने होंगे। ये फीस उम्मीदवार नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के जरिये जमा करा सकेंगे।