Teacher's Day 2022 : शिक्षक दिवस की वो 5 बातें जो जानना बेहद जरूरी

शिक्षक दिवस पर देशभर के स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, संस्थान और कोचिंग सेंटर्स में टीचर्स के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उनका आभार जताया जाता है। हर साल मनाए जाने वाले इस दिन के बारें में इन बातों को शायद ही जानते होंगे आप?
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 1, 2022 11:00 AM IST / Updated: Sep 01 2022, 04:32 PM IST

करियर डेस्क : भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teacher's Day) मनाया जाता है। इस दिन शिक्षकों के सम्मान में स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटीज और अन्य जगहों पर कई प्रोग्राम होते हैं। पूरी दुनिया भी टीचर्स-डे मनाती है लेकिन 5 सितंबर को नहीं बल्कि हर साल 5 अक्टूबर को...उस दिन अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है। शिक्षक दिवस की कई ऐसी बातें और फैक्ट्स हैं, जिन्हें सभी को जानना चाहिए। इस टीचर्स-डे आइए आपको बताते इस दिन से जुड़ी वो 5 बातें जो सभी के लिए जानना जरूरी है...

1. इसलिए 5 सितंबर को मनाया जाता है शिक्षक दिवस
भारत के पहले उप-राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvepalli Radhakrishnan) साल 1962 में देश के दूसरे राष्ट्रपति बने। उस साल उनके जन्मदिन को उनके दोस्त और कुछ पूर्व छात्र बड़े ही धूमधाम से मनाना चाहते थे लेकिन जब यह बात सर्वपल्ली कृष्णन को पता चली तो उन्होंने उनसे अपील करते हुए कहा कि आप लोग मेरा जन्मदिन मत मनाओ, अगर इस दिन को मनाना ही है तो शिक्षकों का सम्मान करें। तभी से शिक्षक दिवस की शुरुआत हुई।

Latest Videos

2. शिक्षक दिवस का महत्व 
5 सितंबर, 1888 में डॉ. राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। वे  विद्वान, दार्शनिक और भारत रत्न से सम्मानित भी थे। उन्होंने हमेशा ही शिक्षकों के सम्मान पर जोर दिया। उनका कहना था कि समाज को सही दिशा देने का काम शिक्षक ही कर सकता है। लेकिन उस शिक्षक की अनदेखी ठीक नहीं। इसलिए उनका भी एक दिन होना चाहिए, जब उनका सम्मान, आदर हो और समाज में उनके योगदार को याद किया जाए। इसी उद्देश्य के साथ इस दिन को मनाया जाता है।

3. शिक्षक दिवस कैसे मनाया जाता है
शिक्षक दिवस के दिन छात्र अपने टीचर्स को उन सभी चीजों के लिए थैंक्यू बोलते हैं, जो उन्होंने सिखाया है। देशभर के स्कूल कॉलेज, विश्वविद्यालय, इंस्टीट्यूट और कोचिंग सेंटर्स में डॉ. राधाकृष्णन को याद किया जाता है और शिक्षकों को सम्मानित करने के साथ छात्र उन्हें मैसेज, कार्ड और गिफ्ट देकर आभार जताते हैं।

4. विश्व कब मनाता है शिक्षक दिवस
भारत के अलावा दुनिया में 5 अक्टूबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। 5 अक्टूबर, 1966 में यूएन में पहली बार शिक्षकों की भूमिका पर चर्चा की गई। तब शिक्षकों के अधिकार और कर्तव्यों को निर्धारित किया गया। शिक्षकों की शिक्षा, रोजगार और अन्य चीजों को लेकर एक पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। इसके बाद साल 1994 में यूनेस्को ने 5 अक्टूबर को शिक्षक दिवस मनाने का ऐलान किया। उस वक्त 21वीं सदी के लिए शिक्षा को लेकर यूनेस्को अपना लक्ष्य निर्धारित कर रहा था, तभी शिक्षकों के सम्मान में इस दिन की घोषणा की गई।

5.  इंटरनेशनल टीचर्स डे कैसे मनाते हैं
इंटरनेशनल टीचर्स डे हर साल 5 अक्टूबर को मनाया जाता है। इस दिन यूनिसेफ, इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन और यूनेस्को मिलकर कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। दुनियाभर में टीचर्स के सम्मान में इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है। कोई भी शिक्षक पीछे न रह जाए, इसपर चर्चा की जाती है। ग्लोबल एजुकेशन टारगेट को पूरा करने के लिए शिक्षकों की भूमिका की सराहना होती है।

इसे भी पढ़ें
Teacher's Day: पहली बार कब मनाया गया था शिक्षक दिवस, जानें इतिहास से लेकर महत्व तक

Teacher's Day: बढ़ती जा रही है टीचर्स और स्टूडेंट्स में दूरी, इन 5 तरीकों से रिश्ता बनाएं मजबूत

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel