Teacher's Day: पहली बार कब मनाया गया था शिक्षक दिवस, जानें इतिहास से लेकर महत्व तक

भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन शिक्षकों का सम्मान किया जाता है। क्या आप जानते हैं कि 5 सितंबर को ही इस दिन को मनाने के पीछे की वजह क्या है? इस दिन का इतिहास और महत्व? चलिए जानते हैं...

करियर डेस्क : हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teacher's Day) मनाया जाता है। इस दिन का खास महत्व है। एक शिक्षक अपने छात्र को जीवन की कई महत्वपूर्ण बातें सिखाता है और उन्हें उस काबिल बनाता है, जिससे वह सही-गलत की पहचान कर सकें। जीवन के हर पहलू पर गौर कर सकें और बड़ों का आदर-सम्मान के साथ सफलता की ऊंचाईयों तक पहुंच सकें. शिक्षक के मार्गदर्शन के बिना जीवन में सफलता संभव नहीं। इतिहास की बात रही हो या वर्तमान की या फिर भविष्य में भी..शिक्षकों का दर्ज सर्वोपरि रहा है और रहेगा। इस शिक्षक दिवस (Teacher's Day 2022) पर आइए जानते हैं, कि आखिर 5 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस? पहली बार इसे कब सेलिब्रेट किया गया था? क्या है इसका इतिहास और क्या है इस दिन का महत्व...

कब और क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस
भारत के पहले उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvepalli Radhakrishnan) के जन्मदिन के मौके पर हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन शिक्षकों का सम्मान किया जाता है। उनके सम्मान में कई तरह के कार्यक्रम का भी आयोजन होता है। बच्चे अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लेते हैं और उन्हें गिफ्ट देते हैं। 

Latest Videos

कैसे हुई थी शिक्षक दिवस की शुरुआत
एक बार की बात है डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर उनके छात्रों ने उनसे पूछा कि क्या आज का दिन हम मना सकते हैं? क्या कोई कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं? इस पर बच्चों को समझाते हुए राधाकृष्णन ने जवाब दिया कि यह बहुत ही अच्छी बात है कि आप लोगों को दिल में मेरे लिए इतना सम्मान है। आप मेरा जन्मदिन मनाना चाहते हैं यह मेरे लिए और भी गर्व की बात है ये अच्छी बात है लेकिन अगर आप इस दिन को शिक्षकों के योगदान और समर्पण के तौर पर मनाए तो और भई अच्छा होगा। इससे ज्यादा खुशी मुझे किसी और चीज में नहीं होगी। इसी बात का सम्मान करते हुए हर साल शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

भारत में पहली बार कब मनाया गया था शिक्षक दिवस
वैसे तो भारत में शिक्षक दिवस डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के समय से ही मनाया जाता रहा है। साल 1994 में यूनेस्को ने 5 अक्टूबर को अंतर्राराष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाने की घोषणा की। जबकि भारत में हर साल 5 सितंबर को ही टीचर्स डे मनाया जाता है। इस दिन स्कूलों में कार्यक्रम होते हैं और शिक्षकों का सम्मान किया जाता है।

इसे भी पढ़ें
टीचर्स डे: CM शिवराज से योगी-केजरीवाल तक, कैसी थी इनकी स्टूडेंट लाइफ..गुरु उन्हें कैसा छात्र मानते थे

Teacher's Day: बढ़ती जा रही है टीचर्स और स्टूडेंट्स में दूरी, इन 5 तरीकों से रिश्ता बनाएं मजबूत

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute