टीचिंग के क्षेत्र में इन दिनों अवसर ही अवसर हैं। सरकारी या प्राइवेट स्कूलों में अच्छे पैकेज पर जॉब मिलती है। आज शिक्षक दिवस के मौके पर जानें 12वीं के बाद कहां-कहां बन सकते हैं टीचर और कैसे टीचिंग में संवार सकते हैं अपना करियर...
करियर डेस्क : 5 सितंबर को देशभर में शिक्षक दिवस (Teacher's Day 2022) मनाया जाएगा। इस खास अवसर पर स्टूडेंट्स अपने टीचर्स का सम्मान करेंगे, उनका आभार जताने कई तरह के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। शिक्षक बनना सम्मान की बात होती है। आजकल इस फील्ड में करियर की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं। कई यूथ टीचर बन अपना करियर (career) आगे ले जाने चाहते हैं। टींचिंग फिल्ड में जॉब की तलाश करते हैं। यह एक ऐसा करियर ऑप्शन है, जहां पैसे भी हैं, सम्मान भी हैं और रुतबा भी। शिक्षक दिवस के मौके पर आज हम आपको बता रहे हैं टीचिंग में करियर की संभावनाएं, एलिजिबिलिटि, क्राइटेरिया, क्वॉलिफिकेशन और कोर्स के बारें में..
कहां-कहां बन सकते हैं टीचर
12वीं के बाद टीचिंग कोर्स
B.A. B.Ed- यह 4 साल का इंटीग्रेटेड ड्यूल डिग्री कोर्स होता है। प्रोग्राम के दौरान हिंदी, इंग्लिस, पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री और जियोग्राफी जैसे सब्जेक्ट्स पढ़ाए जाते हैं.
B.Sc. B.Ed- यह कोर्स भी 12 वीं के बाद होता है और 4 साल का ग्रेजुएट ड्यूल डिग्री टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम है। इसमें फिजिक्स, कमेस्ट्री, मैथ्य, जूलॉजी, बॉटनी के साथ प्रैक्टिकल सिखाई जाती है।
B.El.Ed- 12वीं के बाद 4 साल का फुल टाइम ग्रेजुएट टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम होता है। यह प्राइमरी से लेकर मिडिल यानी पहली से 8वीं क्लास तक पढ़ाने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है।
D.Ed- यह डिप्लोमा कोर्स होता है। इसका फुलफॉर्म एजुकेशन में डिप्लोमा होता है। 12वीं पास करने के बाद दो साल के लिए आप यह टीचर ट्रेनिंग कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स के दौरान आपको प्राइमरी और नर्सरी स्कूल में पढ़ाने की स्किल डेवलप करने की ट्रेनिंग दी जाती है।
D.El.Ed- 12वीं के बाद आप एलीमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा कर सकते हैं। यह जॉब ओरिएंटेड टीचर ट्रेनिंग कोर्स है। इस कोर्स के दौरान आपको प्राइमरी स्कूल में पढ़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है।
NTT- इंटरमीडिएट के बाद आप नर्सरी टीचर ट्रेनिंग में डिप्लोमा कर नर्सरी स्कूलों में पढ़ाने के लिए ट्रेनिंग पाते हैं।
इसे भी पढ़ें
Career Options: 12वीं के बाद पांच बेस्ट शॉर्ट टर्म कोर्स, जानें कॉलेज, फीस और हर जानकारी
Career Tips: आयुर्वेद में बनाना है करियर तो जानें बेस्ट कोर्स और कॉलेज