Telangana Inter Result 2022 Declared : तेलंगाना इंटर का रिजल्ट जारी, 1st- 63.32%, 2nd- 67.82% छात्र पास

Published : Jun 28, 2022, 01:00 PM ISTUpdated : Jun 28, 2022, 01:13 PM IST
Telangana Inter Result 2022 Declared : तेलंगाना इंटर का रिजल्ट जारी, 1st- 63.32%, 2nd- 67.82% छात्र पास

सार

तेलंगाना बोर्ड इस बार परिणाम 2022 के ऐलान के बाद टॉपर्स की लिस्ट, पास प्रतिशत और अन्य डिटेल्स की भी घोषणा करेगा। छात्र-छात्राएं बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं।

करियर डेस्क :  तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) 11वीं-12वीं का रिजल्ट (Telangana Inter Result 2022 Declared) जारी कर दिया गया है। टीएस इंटर फर्स्ट ईयर की परीक्षा में 63.32 प्रतिशत और सेकेंड ईयर में 67.82  प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुई हैं। फर्स्ट ईयर का रिजल्ट पिछले साल का काफी शानदार है। पिछले साल का रिजल्ट सिर्फ 49 परसेंट ही था। स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in पर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। छात्र results.cgg.gov.in और examresults.ts.nic.in वेबसाइट्स पर भी अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। 

मई में हुई थी परीक्षा
तेलंगाना बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 6 मई 2022 से 24 मई 2022 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे चली थी। वहीं, 23 मार्च 2022 से 8 अप्रैल 2022 तक  प्रैक्टिकल की परीक्षाएं चली थीं। तेलंगाना इंटर फर्स्ट ईयर में 4 लाख 64 हजार और इंटर सेकेंड ईयर की परीक्षा में इस 4 लाख 39 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। पिछले साल कोरोना के चलते इंटरमीडिएट द्वितीय वर्ष यानी 12वीं की परीक्षाएं नहीं हुई थी। आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट जारी किया गया था। पिछले साल 12वीं का रिजल्ट 100 प्रतिशत था।

टॉपर्स लिस्ट भी जारी होगी
इस बार बोर्ड इंटरमीडिएट फर्स्ट, सेकेंड ईयर के परिणाम के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हुई है। इस साल पर‍ीक्षा का आयोजन 6 से 24 मई तक हुआ था। 35 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र पास हैं। बता दें कि टीएस इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 मई को समाप्त हुई थी। बोर्ड उम्मीद लगा रहा था कि 10 जून तक मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद 15 जून तक परिणाम जारी कर दिया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मूल्यांकन में ज्यादा समय लगने के कारण रिजल्ट में देरी हुई है।  
  
ऐसे चेक करें TS Inter Results 2022
स्टूडेंट्स लॉग-इन क्रेडेंशियल- रोल नंबर, जन्म तिथि का इस्तेमाल कर फर्स्ट, सेकेंड ईयर के रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। TSBIE प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणाम के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें..

  • तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in पर जाएं
  • होमपेज पर टीएस इंटर 2022 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
  • क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें
  • तेलंगाना इंटरमीडिएट के पहले और दूसरे साल का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • रिजल्ट डाउनलोड करें या फिर प्रिंटआउट लें

इसे भी पढ़ें
Assam HS Toppers List 2022 : असम बोर्ड 12वीं साइंस में धृतिराज बस्तव टॉपर, जानें आर्ट्स-कॉमर्स में कौन नं-1

Assam HS Result 2022 : असम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां देखें आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स की टॉपर्स लिस्ट

PREV

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए